नोएडा. पेट्रोल पंप पर 7 मई को कर्मियों के साथ हुई मारपीट के मामले में नोएडा पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. आम आदमी पार्टी (आप) विधायक अमानतुल्लाह खान और उनके बेटे अनस समेत अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है.
पुलिस की टीमों ने दिल्ली के 3 ठिकानों पर दबिश दी, लेकिन सफलता नहीं मिली. नोएडा पुलिस के अधिकारियों ने दिल्ली पुलिस से आप विधायक, उनके बेटे और साथी अबू बकर के आपराधिक इतिहास की जानकारी मांगी है. इस मामले में सोमवार को आप विधायक के मैनेजर इकरार अहमद को पुलिस ने गिरफ्तार किया था.
बता दें कि शहीद रामेंद्र प्रताप सिंह पेट्रोल पंप पर 7 मई को विधायक अमानतुल्लाह खान का बेटा अनस पेट्रोल भरवाने आया था. उसने अपनी कार पेट्रोल लेने के लिए कतार में लगाई और बोला कि उसके आगे वाली कार को आगे बढ़ाकर पहले उसकी कार में पेट्रोल डाल दें.
सेल्समैन ने जब ऐसा करने से इनकार किया तो अनस ने सेल्समैन समेत अन्य कर्मचारियों के साथ मारपीट की और कॉल कर अपने विधायक पिता को मौके पर बुला लिया. पेट्रोल पंप पर पहुंचे अमानतुल्लाह खान ने इसके बाद पेट्रोल पंप के मैनेजर और संचालक को गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी. वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई नोएडा पुलिस ने विधायक और उनके पुत्र समेत अन्य लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया था.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक