चंडीगढ़. पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह हत्या के मामले में सशर्त जमानत रद्द किए जाने के बाद दोषी शमशेर सिंह ने चीफ ज्यूडिशियल मैजिस्ट्रेट सचिन यादव की कोर्ट में आत्मसमार्पण कर दिया.
जिला अदालत ने दोषी शमशेर की रिहाई की सचिवालय अर्जी प्रशासन के पास विचाराधिन होने के चलते उसे सशर्त जमानत दी थी. जिसके, तहत दोषी की रिहाई अर्जी पर फैसला आने तक उसे जमानत दी गई थी. लेकिन, इसी वर्ष चंडीगढ़ प्रशासन ने शमशेर की ओर से दी गई रिहाई की अर्जी को खारिज करने के निर्देश देते हुए नोटिस जारी किया था. लेकिन, जब वह अदालत में हाजिर नहीं हुआ तो कोर्ट ने उसके खिलाफ गैर जमानती वॉरंट जारी कर दिए.
अदालत की ओर से जारी किए गए गैर जमानती वॉरंट के बाद शमशेर ने बुधवार को सीजीएम कोर्ट पहुंच आत्मसमार्पण कर दिया. बता दें कि चंडीगढ़ में सिविल के बाहर 31 अगस्त, 1995 को मुख्यमंत्री बेअंत सिंह की हत्या कर दी गई थी. आतंकियों ने उनकी कार को बम से उड़ा दिया था. इस घटना में 16 अन्य लोगों की भी जान गई थी. इस मामले में अगस्त 2007 को जिला अदालत ने शमशेर को दोषी करार देते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई थी. उसके साथ अन्य दोषियों को भी उम्रकैद की सजा हुई थी. जबकि मुख्य आरोपियों को फांसी की सजा सुनाई गई थी.
- Weather Update: दिवाली के बाद मध्य प्रदेश में सर्द हुई रातें, इन जिलों में लुढ़का पारा, मौसम विभाग ने जताई ये संभावना
- बड़ी खबरः MP में साढ़े 6 लाख मतदाताओं के नाम सूची से हटाए, 7.47 लाख मतदाताओं के नाम जोड़े, मतदाताओं ने नए पते अपडेट करवाए
- CG Morning News: छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस आज, प्रदेशभर में मनाया जाएगा दीपोत्सव, नई राजधानी में दीप प्रज्वलन कार्यक्रम का आयोजन….
- बांधवगढ़ में कैसे हुई 10 हाथियों की मौत? रहस्य से पर्दा उठाएगी MP और दिल्ली की SIT, पार्क में आने-जाने वालों का खंगाल रहे रिकॉर्ड
- MP MORNING NEWS: मध्य प्रदेश का 69वां स्थापना दिवस आज, सीएम डॉ. मोहन यादव आज करेंगे गोवर्धन पूजा, दिवाली मिलन समारोह में होंगे शामिल