Lok Sabha Election 2024. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आजमगढ़ में विशाल जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस के लोग आपके बच्चों का उज्जवल भविष्य नहीं चाहते. भाजपा युवाओं के आकांक्षाओं को समझती है. हमने सामान्य घर के गरीबों को भी 10 प्रतिशत आरक्षण दिया. हमारी सरकार हर जिले में मेडिकल कॉलेज बना रहे हैं. रिकॉर्ड संख्या IIT, IIM, aims  बना रहे हैं जिसका फायदा युवाओं को मिल रहा है.’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘ये सपा-कांग्रेस का खेल खतरनाक है. ये यहां आपसे वोट मांग रहे हैं और दक्षिण में जाकर उत्तर प्रदेश के लोगों को अपमानित करते हैं, गालियां देते हैं, अनाप-शनाप बोलते हैं. जब दक्षिण में इनके साथी यूपी के लोगों को गालियां देते हैं, तो सपा-कांग्रेस वाले अपने कान में रूई डाल लेते हैं. क्या यूपी के लोगों को गाली देने वाले इंडी गठबंधन को आप माफ कर देंगे?’

इसे भी पढ़ें – Raebareli Lok Sabha Election: परंपरागत सीट रायबरेली को बचाने कांग्रेस ने झोंकी पूरी ताकत, राहुल गांधी और दिनेश प्रताप सिंह में कड़ा मुकाबला

पीएम मोदी ने कहा, ‘ये चुनाव, देश का प्रधानमंत्री चुनने का अवसर है. ऐसा प्रधानमंत्री जो एक दमदार सरकार चलाएं, जिस पर दुनिया रौब न जमा सके, लेकिन वो भारत के दम-खम से दुनिया को परिचित करवाए. आपका ये प्यार, ये स्नेह दिखाता है कि यूपी में इंडी गठबंधन वालों के लिए एक सीट भी ​जीतना मुश्किल कर दिया है आप लोगों ने. 4 जून को जौनपुर में इतनी इमरती बंटेंगी कि सारे रिकॉर्ड टूट जाएंगे.’

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक