क्या आप भी फटी और रूखी एड़ियों से हैं परेशान? 

आपका चेहरा तो बेहद चमकदार है लेकिन पैरों की त्वचा रूखी

ये फटी हुई एड़ियां आपके पूरे लुक को खराब कर सकती हैं

ऐसे में आप घर बैठे इस समस्या से छुटकारा पा सकतीं हैं

पेडीक्योर करें

पेडीक्योर करने के लिए टब में  गर्म पानी,आधा कप नींबू, एक चम्मच नमक और थोड़ा सा गुलाब जल मिलाएं और इसमें पैरों को 10 से 15 मिनट तक भिगोकर रखे

फुट स्क्रब

पैरों की त्वचा फटने और डेड स्किन के सेल्स दिखाई देने लगे हैं, तो आप इसे ठीक करने के लिए फुट स्क्रब का इस्तेमाल करें 

ग्लिसरीन लगाएं

 फटी हुई एड़ियां में राहत पाने के लिए आप ग्लिसरीन का भी  इस्तेमाल कर सकते हैं