कुमार इंदर, जबलपुर। पुलिस ने शराब तस्करी के मामले में कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। साथ ही भारी मात्रा में शराब जब्त की है। पुलिस ने कार भी बरामद की है। क्राइम ब्रांच और थाना ओमती पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है।

पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग एक कार में भारी मात्रा में शराब लेकर जबलपुर से पाटन की ओर जा रहे हैं। सूचना पर पुलिस और क्राइम ब्रांच ने जैसे ही घेराबंदी की, आरोपी पुलिस को आते देखा तो भागने लगे। लेकिन पुलिस ने किसी तरह इनका पीछा करते हुए उन्हें पकड़ लिया। पुलिस ने जब कार का दरवाजा खोलकर देखा तो अंदर 1650 क्वार्टर देसी शराब रखी मिली।

Neemuch में खाद्य विभाग की कार्रवाई: दुकानों पर मारा छापा, खाद्य सामग्रियों की हुई जांच, लिए सैंपल

शराब की कीमत लगभग 1 लाख 65 हजार

कार चालक ने नाम पता पूछने पर अपना नाम मयंक मन्नेवार उम्र 35 वर्ष बताया है। कार को चेक करने पर ड्राइवर के पीछे वाली सीट पर 24 कार्टून और डिक्की में 9 खाकी रंग के कार्टून रखे मिले। प्रत्येक कार्टून में 50-50 क्वार्टर देसी शराब के कुल 1650 क्वार्टर मिले। जिसकी कीमत लगभग 1 लाख 65 हजार रुपये बताई जा रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H