दीपक कौरव, नरसिंहपुर। मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है। जहां स्टेट हाईवे- 44 पर दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इस दुर्घटना में मां-बेटे सहित नातिन की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि अन्य एक बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

दरअसल, यह घटना जिले साईंखेड़ा-झिकोली के बीच की है। जहां दो बाइकों में आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दाेनों बाइक के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में बाइक सवार मुन्नी बाई नौरिया (50), कृष्णपाल नौरिया (19) और हेमलता नौरिया (10) निवासी उसराय की घटनास्थल पर मौत हो गई। वहीं अन्य बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

‘ऐसी जिंदगी से अच्छा मुझे मरना पसंद है…’ फायनेंस कंपनी की महिला कर्मचारी ने ऑफिस में की आत्महत्या, अधिकारी पर दुष्कर्म के आरोप

इधर, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को पास के अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उसे प्राथमिक इलाज देकर जबलपुर रेफर दिया गया है। पुलिस ने मृतकों के शवों को पीएम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है। इस घटना के बाद परिवार में मातम पसरा हुआ है। फिलहाल, पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

MP Road Accident: डंपर की टक्कर से साइकिल सवार की मौत, गुस्साए लोगों ने ड्राइवर को जमकर पीटा

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H