अजय नीमा उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन के सभी होटलों में अब श्री महाकालेश्वर मंदिर की आरती और दर्शन व्यवस्था की जानकारी प्रदर्शित करानी होगी। दरअसल, गुरुवार को कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने प्रशासनिक संकुल भवन में होटल संचालकों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने होटल संचालकों को फायर सुरक्षा ऑडिट समेत कई अहम निर्देश दिए हैं।

कलेक्टर नीरज सिंह ने कहा कि सभी होटल संचालक अपने होटल में बेहतर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। होटल्स में आने वाले आगन्तुकों की जानकारी व्यवस्थित रजिस्टर में संधारित करें। होटल्स में सीसीटीवी कैमरे डीवीआर के साथ लगाए जाएं, जिसमें होटल परिसर में आने-जाने वाले आगन्तुक स्पष्ट रूप से दिखाई दें। श्री महाकालेश्वर मंदिर की आरती और दर्शन व्यवस्था की व्यवस्थित जानकारी होटल्स के रिसेप्शन काउंटर में एक निर्धारित आकार में प्रदर्शित कराएं।

अरे, तुम कैसे यदुवंशी हो यार… पीएम मोदी ने UP में किया MP के CM का जिक्र, कहा- मध्य प्रदेश में मोहन यादव हमारे मुख्यमंत्री, SP-RJD पर कसा तंज

महाकाल मंदिर के हेल्प लाइन नंबर 0734-2551295 को भी डिस्प्ले किया जाए। होटल्स की रेटलिस्ट भी व्यवस्थित चस्पा की जाए, जिसमें किसी प्रकार की विसंगतियां न हों। कलेक्टर ने सभी होटल संचालकों को संबोधित करते हुए कहा कि होटल्स में नगर निगम के माध्यम से समय-सीमा में फायर सुरक्षा ऑडिट कराया जाना सुनिश्चित किया जाये। होटल परिसर में व्यवस्थित पार्किंग की व्यवस्था रहे, ताकि आगन्तुकों को अपने वाहन खड़े करने में परेशानी न हो।

साथ ही यातायात बाधित होने की समस्या भी न बनें। आगन्तुकों के स्वास्थ्य सुरक्षा के दृष्टिगत होटल्स में भोजन की गुणवत्ता सुनिश्चित की जाए। कलेक्टर ने कहा कि सभी होटल संचालकों को अपनी जानकारी नाम और मोबाइल नंबर के साथ होटल भवन के बाहर प्रदर्शित करनी होगी, ताकि आगन्तुकों को किसी प्रकार की परेशानी होने पर वे होटल मालिक से सीधे संपर्क कर सकें। होटल संचालक अपने स्टाफ को भी पहचान-पत्र दे और उनकी व्यवस्थित जानकारी संधारित करें। किसी भी आगन्तुकों को बिना आईडी के होटल्स में नहीं ठहराया जाये। दो सप्ताह से अधिक रहने वाले आगन्तुकों की जानकारी संबंधित क्षेत्र के थाना प्रभारी को दी जाए।

बीजेपी विधायक ने समर्थकों के साथ SP कार्यालय का किया घेराव: प्रधान आरक्षक पर तीन लाख रिश्वत लेने का आरोप, धरने पर बैठे

कलेक्टर नीरज सिंह ने यह भी कहा कि विदेशी नागरिकों के संबंध में भी संबंधित क्षेत्र में थाने में सूचना दी जाए। बैठक में यह भी निर्देश दिए कि जिले के ऐसे समस्त पेइंग गेस्ट और होम स्टे जो बिना रजिस्ट्रेशन के संचालित किए जा रहे हैं, उनका यथाशीघ्र रजिस्ट्रेशन किया जाना सुनिश्चित किया जाए। बैठक में होटल संचालकों को सराय अधिनियम-1867 की धारा-8 के तहत जारी आदेश की विस्तार से जानकारी दी गई। इस बैठक में उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मृणाल मीना, अपर कलेक्टर अनुकूल जैन, एएसपी गुरुप्रसाद पाराशर, एएसपी जयंत सिंह राठौर, कार्यकारी निदेशक एमपीआईडीसी राजेश राठौर सहित नगर निगम व पुलिस के अधिकारी-कर्मचारी व होटल व्यवसाई मौजूद रहे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H