आरिफ कुरैशी, श्योपुर। मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले से अग्निकांड की खबर सामने आई है। पीजी कॉलेज के प्रांगण में भीषण आग लग गई। जिससे आसपास मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल टीम मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियाें की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
दरअसल, यह घटना श्योपुर, सवाईमाधोपुर रोड पर स्थित पीजी कॉलेज की है। जहां कॉलेज के एसडीओ कृषि विभाग के प्रांगण में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग की चपेट में टेंट हाउस सहित कई दुकानों आ गए।
स्थानीय लोगों से सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली पुलिस और दमकल टीम घटनास्थल पर पहुंची। दमकल कर्मियाें की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। गनीमत रही कि समय रहते आग पर काबू पाया लिया गया। वरना बड़े हादसे को नकारा नहीं जा सकता था। आशंक जताई जा रही है कि बारात की आतिशबाजी से आग लगी होगी। फिलहाल, जांच के बाद ही नुकसान का आकलन हो पाएगा
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक