आरिफ कुरैशी, श्योपुर। मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले से अग्निकांड की खबर सामने आई है। पीजी कॉलेज के प्रांगण में भीषण आग लग गई। जिससे आसपास मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल टीम मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियाें की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

दरअसल, यह घटना श्योपुर, सवाईमाधोपुर रोड पर स्थित पीजी कॉलेज की है। जहां कॉलेज के एसडीओ कृषि विभाग के प्रांगण में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग की चपेट में टेंट हाउस सहित कई दुकानों आ गए।

करोड़ों का सफेद सोना जलकर राखः पांच फायर ब्रिगेड आग पर नहीं पा सका काबू, मार्केटिंग कंपनी ने किराए पर लिया था कपास का गोदाम

स्थानीय लोगों से सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली पुलिस और दमकल टीम घटनास्थल पर पहुंची। दमकल कर्मियाें की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। गनीमत रही कि समय रहते आग पर काबू पाया लिया गया। वरना बड़े हादसे को नकारा नहीं जा सकता था। आशंक जताई जा रही है कि बारात की आतिशबाजी से आग लगी होगी। फिलहाल, जांच के बाद ही नुकसान का आकलन हो पाएगा

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H