Rajathan News: मौसम विभाग ने राजस्थान में आने वाले दिनों के लिए हीट वेव का अलर्ट जारी किया है। प्रथम सप्ताह के दौरान राज्य के उत्तरी और पश्चिमी भागों में अधिकतम तापमान सामान्य से 1-2 डिग्री अधिक रहने और दक्षिण भागों में अधिकतम तापमान सामान्य के आसपास रहने की संभावना जताई गई है।
बता दें कि प्रदेश के आठ शहरो में दिन का तापमान 45 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया है। गंगानगर में 46.3 डिग्री तो वहीं जयपुर में सीजन का सबसे अधिक 44.1 डिग्री पारा दर्ज किया गया। मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में भी गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है।
जयपुर मौसम विभाग केंद्र की ताजा जानकारी के अनुसार आगामी हफ्ते भर प्रदेश के मौसम में किसी तरह के बदलाव की कोई आशंका नहीं है। बल्कि 48 घंटों में अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री बढ़ोतरी होने की आशंका जताई गई है। इसी के साथ ही राजस्थान में हीटवेव चलाने की चेतावनी भी जारी की गई है।
बता दें कि जोधपुर, बीकानेर संभाग और शेखावाटी क्षेत्र के कुछ भागों में प्रथम सप्ताह के दौरान अधिकतम तापमान 44-46 डिग्री के आस पास दर्ज होने तथा 17 मई से कहीं-कहीं तीव्र हीटवेव चलने का अलर्ट जारी किया गया है। इसी के साथ ही जयपुर, भरतपुर और कोटा संभाग में आगामी 48 घंटों में अधिकतम तापमान 43- 45 डिग्री दर्ज होने तथा कहीं-कहीं हीटवेव चलने अलर्ट जारी किया है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Share Market Today Update: शेयर मार्केट में तेजी, Sensex और Nifty में तेजी, IT सेक्टर ने भरी उड़ान, जानिए बाजार का हाल…
- Diljit Dosanjh के कॉन्सर्ट में शामिल हुए Kartik Aryan, तारीफ करते हुए सिंगर ने कहा- पूरा बॉलीवुड एक तरफ और कार्तिक आर्यन एक तरफ …
- 3 साल के भीतर वेयरहाउस में सड़ गया 118000 क्विंटल गेहूं चावल ! खराब अनाज ठिकाने लगाने एमपी स्टेट सिविल सप्लाईज कॉरपोरेशन ने जारी किया टेंडर
- Breaking News : मानसा में स्कूल बस का दर्दनाक हादसा, 12 बच्चे घायल, अस्पताल में इलाज जारी
- Lalluram.com की खबर का असर: इंदौर क्राइम ब्रांच ने अंतर्राष्ट्रीय ड्रग की कीमत बताना किया बंद, DSR के खुलासे में दिखी थी जादूगरी