Student dead body found in school: राजधानी पटना (Patna) में एक बच्चे (छात्र) का शव स्कूल के गटर में मिला है। बच्चे की लाश परिजनों की निशानदेही पर बरामद हुआ। मामला पटना के दीघा थाना क्षेत्र टाइनी टॉट एकेडमी स्कूल (Tiny Tot Academy School) का है। स्कूल में बच्चे का शव मिलने के बाद लोगों ने जोरदार हंगामा करते हुए स्कूल में जमकर तोड़फोड़ की। उसके बाद स्कूल में आग लगाकर फूंक डाला।

CM केजरीवाल के सामने मुझे लातों-थप्पड़ से मारा गयाः बिभव जानवरों की तरह मारते हुए गालियां देता रहा और…, बदसलूकी पर पहली बार बोलीं स्वाति मालीवाल

बच्चे की पहचान पॉलसन निवासी शैलेंद्र राय के बेटे आयुष कुमार(4) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि स्कूल खत्म होने के बाद आयुष उसी स्कूल में ट्यूशन पढ़ता था। गुरुवार को भी वो रोज की तरह स्कूल गया लेकिन फिर नहीं लौटा। उसके बाद अब परिजनों ने खोजबीन शुरू की।  रात 3 बजे स्कूल के क्लास रूम के गटर से बरामद किया गया। शव मिलने के बाद मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई। उसके बाद भीड़ ने स्कूल कैंपस में जमकर तोड़फोड़ की। 

AAP सांसद स्वाति मालीवाल का देर रात 3 बजे तक हुआ मेडिकल, मारपीट के आरोपी CM केजरीवाल के पूर्व PA बिभव पर FIR दर्ज

वहीं, घटना के बाद गुस्साए परिजनों ने शव को सड़क पर रख दानापुर-गांधी मैदान मुख्य मार्ग को बाटागंज पेट्रोल पंप के पास आगजनी कर ट्रैफिक को रोक दिया। फिलहाल पुलिस ने स्कूल प्रशासन से जुड़े लोगों को हिरासत में ले लिया है और घटना के सबंध में उससे पूछताछ की जा रही है। इस मामले में अभी आधिकारिक तौर पर पुलिस का कोई बयान सामने नहीं आया है।  स्कूल के सभी टीचर फरार हैं।

Covaxin side-effects: कोवैक्सिन लगाने वाली महिलाओं में Period से जुड़ी परेशानी आई सामने, युवा लड़कियों में सबसे ज्यादा साइड-इफेक्ट्स

प्रिंसिपल ने बच्चे के स्कूल आने से किया था इंकर

आयुष गुरुवार सुबह साढ़े 6 बजे स्कूल पहुंचा था। लेकिन शाम 5 बजे तक नहीं लौटा तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की। बच्चे के चाचा ने बताया कि प्रिंसिपल ने पहले तो आयुष के स्कूल आने से ही इनकार किया। बाद में सीसीटीवी में वो दिखाई दिया। फुटेज के साथ छेड़छाड़ हुई है। 10 मिनट का फुटेज डिलीट किया गया है। काफी खोजबीन के बाद उसका शव रात 3 बजे स्कूल के क्लास रूम के गटर से बरामद किया गया।

Covaxin Side Effects: कोविशील्ड के बाद कोवैक्सिन से भी साइड इफेक्ट्स का दावा, BHU की रिसर्च में हुआ बड़ा खुलासा