Rajasthan News: डीग जिले के पहाड़ी एसडीएम सुनीता यादव पर बगैर हस्ताक्षर करीब 90 लाख रुपए के भुगतान का आरोप लगा है। जानकारी के अनुसार पहाड़ी एसडीएम सुनीता यादव को 8 अक्टूबर 2023 को कामां पंचायत समिति का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया था।
मगर एसडीएम ने डिजिटल सिग्नेचर का डोंगल नहीं बनवाया। जब भुगतान का समय आया तो एसडीएम के कहने पर पूर्व विकास अधिकारी देशवीर सिंह ने खुद के हस्ताक्षर कर 89 लाख 81 हजार ,706 रुपए का अनियमित भुगतान कर दिया। जिसके बाद पंचायती राज विभाग ने मार्च माह में करीब 90 लाख रुपए के पेमेंट में अनियमितता का जवाब मांगने के लिए नोटिस जारी किया था।
सरकार ने 8 अक्टूबर को कामां पहाड़ी पंचायत समिति के विकास अधिकारियों का अतिरिक्त कार्यभार एसडीएम सुनीता यादव को सौंपा था। एसडीएम सुनीता यादव ने विकास अधिकारी का कार्यभार ग्रहण तो कर लिया मकई मागर उन्होंने डिजिटल सिग्नेचर का डोंगल नहीं बनवाया। दिसंबर के महीने में 89 लाख 81 हजार ,706 रुपए का जो भुगतान हुआ, तो उसके कागजों पर कार्यवाहक विकास अधिकारी सुनीता यादव के सिग्नेचर थे, लेकिन भुगतान पर डिजिटल सिग्नेचर देशवीर सिंह के थे।
पंचायती राज विभाग के मुख्य सचिव रवि जैन द्वारा 22 मार्च 2024 को कार्यवाहक विकास अधिकारी सुनीता यादव को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। वहीं पूर्व विकास अधिकारी देशवीर सिंह सहित 3 कर्मचारियों को निलंबित किया जा चुका है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- MP में टैक्स फ्री हुई द साबरमती रिपोर्ट: CM डॉ. मोहन ने किया ऐलान, फिल्म देखने भी जाएंगे, कहा- ‘दूध का दूध पानी का पानी होना चाहिए’
- हिमाचल सरकार ने नहीं चुकाए 64 करोड़ रुपए, दिल्ली वाली संपत्ति होगी कुर्क
- ‘अदानी-अदानी चिल्लाने वाली कांग्रेस की छत्तीसगढ़ के खनिज संसाधनों पर टपक रही थी लार’, सीएम साय के मीडिया सलाहकार पंकज झा ने टाइगर रिजर्व के बहाने साधा निशाना…
- Share Market Today Update: शेयर मार्केट में तेजी, Sensex और Nifty में तेजी, IT सेक्टर ने भरी उड़ान, जानिए बाजार का हाल…
- Diljit Dosanjh के कॉन्सर्ट में शामिल हुए Kartik Aryan, तारीफ करते हुए सिंगर ने कहा- पूरा बॉलीवुड एक तरफ और कार्तिक आर्यन एक तरफ …