Hyundai Creta : भारतीय बाजार में कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में धूम मचाने वाली हुंडई क्रेटा की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है. हाल ही में जारी आंकड़ों के अनुसार, अप्रैल 2024 की बिक्री में क्रेटा ने पिछले साल की तुलना में लगभग 9 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है. यह आंकड़ा बताता है कि क्रेटा भारतीय उपभोक्ताओं के बीच पहले से कहीं ज्यादा पसंद की जा रही है. इसकी लगातार बिक्री वृद्धि के कई कारण हो सकते हैं, जिनमें इसकी आकर्षक डिजाइन, दमदार परफॉर्मेंस, फीचर्स की भरमार और बढ़ती हुई एसयूवी डिमांड शामिल है.
70,000 यूनिट की पेंडिंग है बुकिंग
हुंडई का कहना है कि क्रेटा की उसके कुल ऑर्डर बुक में से 50 प्रतिशत से अधिक की हिस्सेदारी है, जो कि करीब 70,000 यूनिट है. हुंडई का कहना है कि फेसलिफ्ट के लॉन्च के बाद से कंपनी ने इस मिडसाइज़ एसयूवी के लिए एक लाख से ज्यादा नए ऑर्डर हासिल किए हैं.
भारत में अपनी 67 प्रतिशत एसयूवी बेचती है Hyundai
हुंडई ने यह भी घोषणा की है कि अप्रैल 2024 में बेची गई 67 प्रतिशत या लगभग 35,140 यूनिट एसयूवी की थी. इसमें से क्रेटा की 15,447 यूनिट, वेन्यू की 9,122 यूनिट और एक्सटर की 7,756 यूनिट शामिल हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक