कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में पानी सप्लाई टेंडर घोटले में EOW ने एफआईआर दर्ज की है। यह FIR नगर निगम (municipal corporation) की पीएचई (phe) शाखा के कार्यपालन यंत्री RN करैया पर हुई है। बताया जा रहा है कि शहर के जलप्रदाय टेंडर में हेर फेर कर 90 लाख का घोटाला किया गया है।

स्विमिंग पूल में मौत के बाद जागा नगर निगमः संचालकों को भेजा नोटिस, कमिश्नर ने दिए कार्रवाई के निर्देश

यह घोटाला साल 2006 से 2011 के बीच हुए टेंडर में हुआ था। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पीएचई शाखा के कार्यपालन यंत्री आरएन करैया ने इस मामले में अपने चहेतों को भुगतान करा दिया था। 18 करोड़ के इस पीएचई घोटाले में करैया पहले से जेल में बंद है। वहीं अब EOW रिमांड पर लेकर उनसे मामले की पूछताछ करेगी।

यह है मामला

दरअसल ग्वालियर के कंपू थाना क्षेत्र निवासी अशोक पाल ने शिकायत की थी कि तत्कालीन कार्यपालन यंत्री आरएन करैया और उनके साथ अन्य अधिकारियों ने साल 2006 से 2011 के बीच नगर निगम की जल प्रदाय व्यवस्थाएं करने कई निविदा निकाली थीं। जिसमें उसने कूट रचना कर निविदाएं स्वीकृत कराई और काम अपने लोगों को दिलवाया। इसके बाद नलकूपों से जल प्रदाय, मोटर पंप एंड स्टार्टर मरम्मत कार्य में सेल्स टैक्स की चोरी की। अपने लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए कूटरचना कर फर्जी बिल तैयार कर भुगतान भी करा दिया गया था।

जांच के बाद EOW ने दर्ज की FIR

बता दें कि इस मामले में आवेदन साल 2011 में किया और 13 साल तक EOW की टीम इसकी जांच करती रही। लंबी जांच के बाद अब जाकर तत्कालीन कार्यपालन यंत्री आरएन करैया पर भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत EOW ने मामला दर्ज किया। अब इस मामले में विभाग की ओर से चार्जशीट दाखिल की जाएगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H