राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) को लेकर पूरे देश भर में आचार संहिता (Code of conduct) लागू है। कई बड़े प्रोजेक्ट का काम अधूरा है। वहीं ट्रांसफर (Transfer) से लेकर पोस्टिंग (Posting) पर भी रोक है। लेकिन आचार संहिता हटते ही बड़ी प्रशासनिक सर्जरी (Administrative Surgery) होने की आशंका है। सूत्रों के मुताबिक मंत्रालय से लेकर जिलों में कई अधिकारियों के तबादले हो सकते हैं। खराब परफॉर्मेंस वाले अफसरों को हटाया का सकता है। 

डॉक्टर की लापरवाही से फिर गई मासूम की जान: रुपए लेने के बाद भी इलाज नहीं किया, 6 साल के बच्चे की मौत

प्रशासनिक फेरबदल को लेकर मंत्रालय स्तर पर मंथन शुरू हो गया है। खराब परफॉर्मेंस वाले अफसरों को हटाने के साथ ही फील्ड में लंबे समय से जमे अधिकारियों को भी इधर से उधर किया जा सकता है। कई नए चेहरों को जिलों की कमान सौंपी जा सकती है। 

रेत के अवैध खनन को लेकर फायरिंग: डंपर और ट्रैक्टर ट्रॉली के टायरों में लगी गोलियां, शिकायतकर्ता ठेकेदार को पुलिस ने बनाया आरोपी

बता दें कि 14 मार्च को चुनाव आयोग ने पूरे देशभर में चुनाव की तारीखों का ऐलान किया था। इसी के साथ आचार संहिता भी लग गई थी जिसके बाद सभी तरह के सरकारी कामों पर रोक लगा दी गई थी। अफसरों के ट्रांसफर से लेकर पदोन्नति के अधिकार सिर्फ चुनाव आयोग को ही थे। अब 4 जून को परिणाम आने के बाद आचार संहिता हट जाएगी और सभी सरकारी काम फ़ौरन शुरू किए जा सकेंगे।  

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H