Swati Maliwal Assault: AAP सांसद स्वाति मालीवाल (AAP MP Swati Maliwal) ने अपने साथ हुए बदसलूकी-मारपीट मामले में मजिस्ट्रेट के सामने अपना बयान दर्ज कराने तीस हजारी कोर्ट (Tis Hazari Court) पहुंच गई हैं। CrPC की धारा 164 के तहत उनका बयान रिकॉर्ड किया जाएगा। वहीं मामले में सबूत तलाशने के लिए दिल्ली पुलिस CM केजरीवाल (CM Kejriwal) के घर के बाहर लगे CCTV फुटेज को खंगालने में जुट गई है। CM केजरीवाल के घर के बाहर आठ CCTV कैमरे लगे हैं। घटना से जुड़े सभी CCTV फुटेज की पुलिस जांच करेगी।

Supreme Court: जानिए क्या है PMLA एक्ट जिसपर छिड़ी है रार, समय के साथ कैसे कड़ा होता गया यह कानून, कौन था इसका सबसे पहला शिकार

इससे पहले मालावील का मेडिकल चेकअप गुरुवार देर रात दिल्ली एम्स (Delhi AIIMS) में हुआ था। दिल्ली पुलिस (Delhi Police) स्वाति को रात 11 बजे मेडिकल एग्जामिनेशन के लिए एम्स लेकर पहुंची थी। सांसद स्वाति मालावील (MP Swati Maliwal) का देर रात 3 बजे तक मेडिकल हुआ। मालीवाल तड़के 3.15 बजे AIIMS से निकलीं और 3:30 बजे अपने घर पहुंचीं। इस दौरान उनके साथ एडिशनल डीसीपी रेंक की महिला अफसर भी मौजूद थीं। 

CM केजरीवाल के सामने मुझे लातों-थप्पड़ से मारा गयाः बिभव जानवरों की तरह मारते हुए गालियां देता रहा और…, बदसलूकी पर पहली बार बोलीं स्वाति मालीवाल

इधर AAP सांसद की लिखित शिकायत के बाद दिल्ली पुलिस ने आरोपी सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) के पूर्व PA बिभव कुमार (bibhav kumar) दिल्ली पुलिस ने FIR दर्ज कर लिया है। बिभव कुमार के घर सिविल लाइन्स थाने की एक टीम को भेजा गया। हालांकि, वे अभी पंजाब में है, उनके दिल्ली लौटते ही पुलिस उनसे पूछताछ करेगी।

तेरी शादी मैं करूंगा बेटी… प्रेमी से बात न कर, फिर पिता ने रेत दिया बेटी का गला

बिभव कुमार के घर पहुंची पुलिस

वहीं, मारपीट के आरोपी और CM अरविंद केजरीवाल के पूर्व निजी सचिव (PA) बिभव कुमार के घर सिविल लाइन्स थाने की एक टीम को भेजा गया। हालांकि, वे अभी पंजाब में है, उनके दिल्ली लौटते ही पुलिस उनसे पूछताछ करेगी। उन्हें राष्ट्रीय महिला आयोग ने संज्ञान लेते हुए गुरुवार सुबह समन भेजा था। बिभव को आज 11 बजे आयोग के सामने पेश होना है।

स्कूल के गटर में मिला मासूम का शव, नाराज लोगों ने तोड़फोड़ करने के बाद स्कूल को फूंक डाला

जानिए क्या है पूरा मामला?

13 मई को पुलिस सूत्रों ने दावा किया था कि सीएम हाउस से दिल्ली पुलिस को पीसीआर कॉल आई थी। इसमें कॉलर ने कहा कि ‘मैं अभी सीएम के घर पर हूं। उन्होंने मुझे अपने पीए विभव कुमार से बुरी तरह पिटवाया है। फोन कॉल के बाद मालीवाल सोमवार सुबह ही सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन भी पहुंची थीं। लेकिन तब उन्होंने कोई लिखित शिकायत नहीं दी थी। तब वह बिना शिकायत दिए थाने से लौट गई थीं। कथित बदसलूकी की बात सामने आने के बाद भी मालीवाल की तरफ से इसपर कोई बयान नहीं दिया गया है। हालांकि AAP सांसद संजय सिंह (AAP MP Sanjay Singh) ने स्वाति मालीवाल से बदसलूकी की बात कबूली थी।

Covaxin side-effects: कोवैक्सिन लगाने वाली महिलाओं में Period से जुड़ी परेशानी आई सामने, युवा लड़कियों में सबसे ज्यादा साइड-इफेक्ट्स

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H