फतेहपुर/बाराबंकी। प्रधानमंत्री मोदी ने यूपी में भरी हुंकार, विपक्षी पार्टियों पर जमकर साधा निशानायूपी में लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण के मतदान से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 17 मई को 3 जिलों में चुनावी रैलियां करने पहुंचे हैं। पीएम मोदी फतेहपुर में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे हैं। इससे पहले उन्होंने बाराबंकी में विपक्ष पर जमकर निशाना साधा है। इसके पीएम बाद मोदी हमीरपुर जाएंगे।
प्रधानमंत्री मोदी ने जनता को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होने कहा, कि मैंने आपको पहले ही बताया था, कि शहजादे केरल के वायनाड से भागेंगे। देखिए भागे कि नहीं.? मैंने कहा था, कि वो अमेठी की तरफ जाने की हिम्मत भी नहीं करेंगे, खबर पक्की निकली। आगे की खबर ये है कि इज्जत बचाने के लिए कांग्रेस ने मिशन-50 रखा है।
सपा-कांग्रेस सत्ता में आए, तो वे राम मंदिर पर बुल्डोजर चला देंगे: PM मोदी
पीएम ने बाराबंकी में चुनावी रैली में कहा कि, सपा-कांग्रेस वाले सरकार में आए तो फिर से रामलला को टेंट में भेज देंगे। ये लोग राम मंदिर पर बुलडोजर चला देंगे। इन्हें योगी जी से ट्यूशन लेना चाहिए, कि बुलडोजर कहां चलाना है और कहां नहीं।
शहजादे का दिल ही टूड गया: PM
पीएम ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं ने कह दिया कि रायबरेली के लोग प्रधानमंत्री चुनेंगे। यह सुनते ही समाजवादी शहजादे का दिल ही टूट गया। बस आंसू नहीं निकले। शहजादे के दिल के सारे अरमान निकल गए। जैसे-जैसे चुनाव आगे बढ़ रहा है। ये इंडी वाले ताश के पत्तों की तरह बिखरना शुरू हो गए। समाजवादी शहजादे ने एक नई बुआ की शरण ली है। ये नई बुआ बंगाल की हैं।
राम मंदिर पर ताला लगवाने की बात कहते हैं कांग्रेस के शहजादे: PM
PM मोदी ने कहा- ये लोग आतंकवाद का आरोप किसपर लगाते हैं। ये लोग भगवा आतंकवाद कहते थे। सपा के लोग हेलिकॉप्टर से दंगाइयों से मिलने जाते थे। सपा-कांग्रेस को लगता है कि हमारे समाज को तोड़कर अपना काम बना लेंगे। इसलिए इनके हौसले बढ़ गए हैं। कांग्रेस के शहजादे राम मंदिर पर ताला लगवाने की बात कहते हैं। सपा के बड़े नेता बोलते हैं कि राम मंदिर बेकार है।
कांग्रेस-सपा आतंकियों के हमदर्द: PM
PM मोदी ने कहा- कांग्रेस और सपा दोनों की कुंडली मिलती है। सारे खून मिलते हैं। ये दोनों परिवारवाद को समर्पित हैं। दोनों भ्रष्टाचार के लिए राजनीति में हैं। दोनों अपने वोट बैंक को खुश करने के लिए कुछ भी कर सकते हैं। दोनों आतंकवादियों के उतने ही हमदर्द भी हैं। सपा-कांग्रेस जब सत्ता में आती है तब आतंकियों को खुली छूट मिल जाती हैं।
अपराध में टॉप पर था यूपी: PM
PM मोदी ने कहा- इनके गठबंधन के लोग कहते हैं- वे सत्ता में आकर सनातन धर्म का विनाश कर देंगे। आप मुझे बताइए ये लोग आपके एक भी वोट के हकदार हैं क्या। इन्हें एक भी वोट देना चाहिए क्या। इनकी तो जमानत भी जब्त हो जानी चाहिए।
वन डिस्ट्रिक्ट वन माफिया था एजेंडा: PM
PM मोदी ने कहा- उनके गवर्नेंस का एजेंडा यही था कि वन डिस्ट्रिक्ट वन माफिया। ये लोग एक माफिया को पूरा जिला देते हैं। हत्या-मारपीट शुरू हो जाती है। ये रंगदारी वसूलते हैं। बहन-बेटियों का घर से निकलना बंद हो जाता है। आप लोगों ने वो दिन देखे हैं। लेकिन जब से योगी और हमारे केशव जी की सरकार आई है। तब से ये माफिया माफी मांगते घूम रहे हैं। मोदी ने कहा- इनके मुखिया माफिया की कब्र पर फातिहा पढ़ते घूम रहे हैं। इनका माफिया प्रेम अभी खत्म नहीं हुआ है।
सपा के शहजादे ने गरीबों के लिए कुछ नहीं सोचा: PM मोदी
PM मोदी ने कहा- सबसे ज्यादा मैट्रो भी यूपी में हैं। सभी योजनाओं में यूपी अव्वल है और बेहतर काम हो रहा है। जब मैं सत्ता में आया था तो सोचता था कि सपा के शहजादे ने यूपी के गरीबों के लिए कुछ तो बेहतर करनी की सोच होगी। लेकिन बाद में मेरी सारी उम्मीदें टूट गईं।
सपा सरकार ने नहीं दी थी पीएम आवास योजना की लिस्ट: PM मोदी
PM मोदी ने कहा- मैंने मुलायम सिंह यादव के बेटा होने के कारण उनसे उम्मीद की लेकिन मुझे निराशा हाथ लगी। इसके बारे में बताता हूं कि जब मैं 2014 में प्रधानमंत्री बना, मैंने सपा सरकार से पीएम आवास योजना बनाने के लिए लिस्ट मांगी। इन्होंने नहीं दिया।
गारंटी देता हूं सभी के घर बन जाएंगे: PM मोदी
PM मोदी ने कहा- अब जब से भाजपा की सरकार आई है, तेजी के साथ घर बनने शुरू हुए हैं। अब भाजपा सरकार ने गांव और शहरों में घर बनाए हैं। जिनके घर नहीं बने हैं उन्हें गारंटी देता हूं कि उन सभी गरीबों के घर बन जाएंगे। विकास कैसे होता है, ये बात फतेहपुर कौशांबी और हमीरपुर के लोग खुद महसूस कर रहे हैं। अब देखिए कानपुर-कोलकाता हाईवे 6 लेन का हो रहा है। सभी तरफ विकास हो रहा है और भाग्य बदल रहा है।
बता दें, पीएम मोदी फतेहपुर में चुनावी रैली के बाद हमीरपुर में जनता का भरोसा जीतने जाएंगे। हमीरपुर के बाद पीएम मोदी महाराष्ट्र रवाना हो जाएंगे। पीएम मोदी ने बीते दिन गुरुवार को यूपी के 4 शहरों आजमगढ़, जौनपुरी, भदोही और प्रतापगढ़ में रैली की थी।
इसे भी पढ़ें : 500 वर्षों के इंतजार के बाद राम मंदिर मिला, देश खुश है, लेकिन परिवारवादी गालियां दे रहे हैं – PM मोदी
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक