नई दिल्ली. एनआईए (NIA)पंजाब विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के नेता विकास बग्गा की हत्या की जांच करेंगी. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. अधिकारी के मुताबिक, इस संबंध में केंद्रीय गृह मंत्रालय से निर्देश मिलने के बाद एनआईए जांच का जिम्मा संभालेगी.
अधिकारी ने बताया कि विकास बग्गा की हत्या की जांच (पंजाब पुलिस के मुकद्दमे को फिर से दर्ज करेंगी) का जिम्मा एनआईए ने ले लिया है. सूत्रों ने बताया कि क्षेत्र में आतंक फैलाने के लिए बम्गा की हत्या के पीछे की बड़ी साजिश का खुलासा करने के लिए जांच एजेंसी को लगाया गया है.
सूत्रों के मुताबिक, अपराध में प्रतिबंधित आतंकी संगठनों की संलिप्तता और भारत व विदेशों से जुड़े उनके तार के पहलू को भी दरकिनार नहीं किया जा सकता. बग्गा विहिप की नंगल इकाई के अध्यक्ष थे और उन्हें विकास प्रभाकर के नाम से भी जाना जाता था.
पंजाब के रूपनगर जिले के नंगल शहर में उनकी दुकान पर 13 अप्रैल को दो अज्ञात मोटरसाइकिल सवार लोगों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी थी. स्थानीय पुलिस के मुताबिक, दोनों हमलावर रूपनगर रेलवे स्टेशन के पास स्थित बग्गा की कन्फेक्शनरी की दुकान में घुस गए और उन पर गोलियां चलाकर फरार हो गये थे.
- CG Accident News: तेज रफ्तार पिकअप ने TVS एक्सल सवारों को रौंदा, तीन युवकों की मौके पर मौत, आक्रोशित लोगों ने किया चक्काजाम
- बुरे फंसे BJP विधायक हरीश शाक्य : बढ़ रही मुश्किलें, महिला को मृत दिखाकर बैनामा कराने का आरोप
- विश्व विख्यात तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन के निधन पर मुख्यमंत्री साय ने जताया शोक, कहा- ‘संगीत की दुनिया में अपूरणीय क्षति’
- CM डॉ. मोहन ने दी ग्वालियर-चंबल संभाग को बड़ी सौगात, सेवा मित्र ऐप का भी किया शुभारंभ, कही ये बातें
- 6 राज्यों के आत्मसमर्पित नक्सलियों से अमित शाह की मुलाकात: गृह मंत्री की अपील, हिंसा में लिप्त युवा हथियार छोड़ मुख्यधारा में हो शामिल