Rajasthan News: जयपुर. आयकर विभाग की अन्वेषण शाखा ने कर चोरी के मामले में राजधानी जयपुर के एआरएल समूह और उसके सहयोगियों के करीब एक दर्जन ठिकानों पर छापेमारी जारी है. आयकर टीम ने समूह के बगरू और बिंदायका में फैक्ट्रियों और बनीपार्क में आवास सहित कानोता, सी-स्कीम, बापू नगर नगर सहित कई प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई की है.
जानकारी के अनुसार यह समूह देश का सबसे बड़ा एस्बेस्टस शीट निर्माता है. एस्बेस्टस शीट गर्मी रोधक माने जाते हैं. सीमेंट की नालीदार छतें व पाइप उत्पादन व रियल एस्टेट से भी यह समूह जुड़ा है. इस समूह की अक्षत ब्रांडके नाम से जयपुर में आवासीय परियोजनाएं भी हैं.
आयकर सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सभी ठिकानों से दस्तावेज और अन्य सामान जब्त किए गए हैं. आयकर के अधिकारी समूह के नंदकिशोर जैन, सुनील जैन, अंकित जैन, अक्षत जैन, पदमचंद जैन और जुगल से पूछताछ कर रहे हैं. जानकारी अनुसार समूह संचालकों ने आयकर में हेरफेर कर काली कमाई इकट्ठा की है.
इन पर ठिकानों से कम्प्यूटर, बिल बुक्स सहित अहम दस्तावेज जब्त किए गए हैं. सूत्रों के अनुसार समूह के ठिकानों से भारी मात्रा में नकदी और ज्वैलरी भी मिली है और साथ ही तीन लॉकर्स का भी पता चला है. इन सभी की जांच फिलहाल जारी है.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- फ्लोरमैक्स चिट फंड घोटाला: महिला आयोग अध्यक्ष ने मामले में स्वतः संज्ञान लेते हुए गठित की दो सदस्यीय टीम, कैंप लगाकर सभी महिलाओं का आवेदन करेगी एकत्र
- Police Transfer Breaking : राजधानी में बड़े पैमाने पर थाना प्रभारियों का तबादला, 17 निरीक्षक किये गए इधर से उधर, देखिये लिस्ट …
- MP TOP NEWS TODAY: मोहन कैबिनेट में 2028 तक गरीबी समाप्त करने का फैसला, भाजपा जिला अध्यक्षों की नई लिस्ट जारी, कुएं में फंसे 3 मजदूरों की मौत बंदूक की नोक पर गैंगरेप, एक क्लिक में पढ़ें सभी बड़ी खबरें
- 38th National Games Uttarakhand में की जाएगी 1200 विशिष्ट खेल स्वयंसेवकों की तैनाती, ट्रेनिंग के बाद किए जाएंग तैनात
- ‘मैं क्षमा चाहता हूं…’, बिहार के चर्चित सुपरकॉप IPS शिवदीप लांडे का इस्तीफा स्वीकार, राष्ट्रपति भवन ने जारी की अधिसूचना