Rajasthan News: जयपुर. अन्तरराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस पर शनिवार को पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग के अधीन आने वाले समस्त राजकीय संग्रहालयों और स्मारकों पर देसी और विदेशी पर्यटकों का प्रवेश निःशुल्क रहेगा. इस संबंध में विभाग के निदेशक डॉ. पंकज धरेन्द्र ने आदेश जारी किया.

अन्तरराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस पर शनिवार को जंतर-मंतर स्मारक में पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग, संस्कृत शिक्षा विभाग तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की ओर से विभिन्न कार्यक्रम होंगे. संस्कृत शिक्षा विभाग के माध्यम से प्रातः 11 बजे से ज्योतिषविदों द्वारा स्मारक के वैज्ञानिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए यहां के यंत्रों की उपयोगिता की जानकारी दी जाएगी.

इस अवसर पर उपस्थित विद्यार्थियों, शोधार्थियों एवं पर्यटकों की जिज्ञासाओं का समाधान किया जाएगा. स्मारक की अधीक्षक प्रतिभा यादव ने बताया कि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग राजस्थान के माध्यम से सांय 7 से रात 8.30 बजे तक खगोलीय पिण्डों का अवलोकन (आकाश दर्शन) कार्यक्रम होगा.

ये खबरें भी जरूर पढ़ें