धर्मेंद्र यादव, निवाड़ी। मध्यप्रदेश के निवाड़ी में लोकायुक्त ने बड़ी कार्रवाई की है। सहायक सचिव को 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। निवाड़ी जिले की पृथ्वीपुर जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत बमरौली ग्राम में पदस्थ सहायक सचिव महीपत यादव को सागर लोकायुक्त की टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा।

दरअसल, ग्राम पंचायत बमरौली निवासी विदेश यादव ने ग्राम पंचायत में परकुलेशन टैंक निर्माण का आवेदन दिया था। जो मंजूर होकर काम शुरू हो गया। जिसके भुगतान को लेकर ग्राम पंचायत में पदस्थ सहायक रोजगार सचिव महीपत सिंह यादव ने दस हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी। साथ ही कहा था कि भुगतान तभी होगा जब दस हजार रुपए मिल जाएंगे।

कौड़ियों के दाम बेच दी चर्च की करोड़ों की जमीन, EOW ने तत्कालीन बिशप समेत 6 लोगों पर दर्ज किया मुकदमा

पहले 10 हजार रुपए दे चुका था ग्रामीण

इसके एवज में फरियादी दस हजार रुपए दे चुका था, लेकिन उससे और दस हजार रुपए की मांग की जा रही थी। जिसकी शिकायत फरियादी विदेश यादव ने सागर लोकायुक्त पुलिस में की थी। आज लोकयुक्त पुलिस सागर की टीम ने फरियादी के बताए हुए स्थान ओरछा रोड पर महिपत यादव के मकान पर दबिश दी। उसे पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H