इमरान खान, खंडवा। उत्तर प्रदेश के जौनपुर के पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव की हत्या में आरोपी जमीरउद्दीन कुरैशी यूपी पुलिस की हिरासत से फरार हो गया। पुलिस कर्मियों को धक्का देकर खंडवा स्टेशन से वह चलती ट्रेन से कूद गया। पुलिस कर्मियों को चकमा देने के लिए उसने बाथरूम जाने का बहाना बनाया था। स्थानीय रेलवे और यूपी पुलिस आरोपी कुरैशी की तलाश कर रही है। स्टेशन के आसपास के सीटीसीबी फुटेज भी देखे गए हैं लेकिन उसमे भी अभी पुलिस को कोई कामयाबी नहीं मिली है।
महाराष्ट्र पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार
जमीरुद्दीन कुरैशी को महाराष्ट्र पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार किया गया था। उसकी गिरफ्तारी मुंबई के भिवंडी इलाके से हुई है। उसे जौनपुर से पुलिस टीम जमीरुद्दीन को ट्रांजिट रिमांड पर लेने मुंबई गई थी। यहां से जमीरुद्दीन को ट्रांजिक रिमांड पर लेकर जौनपुर लेकर आ रहा थे। गोरखपुर विकली ट्रेन से उसे लेकर जा रहे थे। इस बीच खंडवा स्टेशन पर रात करीब 02 बजे से 03 बजे के बीच जमीरुद्दीन ने पुलिस कर्मी से कहा की उसे लघु शंका आई है।
पुलिसकर्मी को धक्का देकर चलती ट्रेन से कूद गया
इसके बाद वे उसे लघु शंका के लिए लेकर जा रहे थे। आउटर पर धीमी गति से चल रही ट्रेन में गेट पर जमीरुद्दीन पुलिसकर्मी को धक्का देकर कूद गया। यह देख पुलिस कर्मी सकते में आ गए। उन्होंने ट्रेन पुलिंग करने का प्रयास किया लेकिन हुई नही। इटारसी में ट्रेन के रुकने पर वे उतरे और दूसरी ट्रेन पकड़कर वापस खंडवा स्टेशन पर आए। आरोपी की तलाश के दौरान सीसीटीवी फुटेज भी खांगड़े गए लेकिन अभी तक पुलिस को कोई कामयाबी नहीं मिली है।
गोरखपुर विकली ट्रेन से जौनपुर लेकर जा रहे थे
खंडवा जीआरपी थाने के एएसआई अन्नी लाल ने बताया की जनपद सहागंज थाने के अंतर्गत पत्रकार की हत्या हुई थी। इसमें 05 आरोपी थे। जम्मीरुद्दीन कुरैशी भी शामिल है, जो मुंबई भाग गया था। ठाणे क्राइम ब्रांच ने जम्मीरुद्दीन को पकड़ा था। इसकी सूचना सहागंज थाने को दी थी। थाने की टीम उसे लेने मुंबई गई थी। उसे गोरखपुर विकली ट्रेन से जौनपुर लेकर जा रहे थे। खंडवा स्टेशन के आउटर से चलती ट्रेन से कूदकर जम्मीरुद्दीन फरार हुआ है।
बता दें कि, उत्तर प्रदेश के जौनपुर में (13 मई 2024) को पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव की हत्या कर दी गई। अज्ञात हमलावरों ने उन पर गोलियाँ बरसाईं थीं। जिसमे जमीरउद्दीन कुरैशी सहित अन्य आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक