UP Loksabha Election 2024: लखनऊ। उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण के मतदान से ठीक पहले राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने बीजेपी से गठबंधन नहीं होने के बाद किसी भी राजनीतिक पार्टी को समर्थन देने से साफ इंकार कर दिया है। इसके बाद से ही प्रतापगढ़ और कौशंबी सीट को लेकर बीजेपी की चिंता बढ़ गई है।
बता दें, कुंडा विधायक राजा भैया का कौशंबी लोकसभा क्षेत्र में प्रतापगढ़ की दो विधानसभा सीटों (कुंडा और बाबागंज) पर काफी प्रभाव माना जाता है। कुंडा से खुद राजा भैया विधायक हैं और बाबागंज से उनकी ही पार्टी के नेता विनोद सरोज विधायक हैं। ऐसे में कौशांबी लोकसभा सीट जीतने के लिए राजा भैया का समर्थन महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
वहीं राजा भैया को समर्थन में लाने के लिए बीजेपी, सपा और बसपा तीनों पार्टियों के दिग्गज नेताओं ने मुलाकात की। सपा के दिग्गज नेता इंद्रजीत सरोज और कौशंबी से सपा प्रत्याशी और उनके बेटे पुष्पेंद्र सरोज पहुँचे थे। दोनों ने राजा भैया से मिलकर राजनीतिक चर्चा की। इसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि राजा भैया सपा को समर्थन दे सकते हैं। वहीं कौशंबी से सपा प्रत्याशी पुष्पेंद्र ने इस मुलाकात के बाद मीडिया से कहा था, कि “वहां का रुझान अच्छा है।”
पुष्पेंद्र ने कहा कि, कुंडा और बाबागंज सीट हैं, जहां राजा भैया का प्रभाव है। हम वहां लोगों से भी मिले हैं। वहां की जनता की भी समस्याएं हैं। लोगों में बीजेपी के प्रति जो आक्रोश है, जो जुमले इन्होंने किए हैं, अपने वादे पर खरे नहीं उतरे, मौजूदा सांसद ने सर्व समाज का अपमान किया है, उससे लोगों में गुस्सा हैं। वो अपना मन बना चुके हैं।
इसके बाद मंगलवार को केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान और कौशांबी से बीजेपी प्रत्याशी विनोद सोनकर कुंडा की बेती कोठी पहुंचे थे। दोनों नेताओं ने राजा भैया से मुलाकात की। लेकिन इनकी भी राजा भैया से कोई बात नहीं बनी। राजा भैया ने इस बार अपने समर्थकों से स्वतंत्र होकर वोट देने को कह दिया है। हालांकि इसके बाद भी कयास लगाए जा रहे हैं, कि वो सपा का समर्थन दे सकते हैं। ऐसे में बीजेपी को बड़ा झटका लगने की आशंका जताई जा रही है।
इसे भी पढ़ें : बृजभूषण ने कांग्रेस से ऑफर मिलने का किया दावा, चुनावी जनसभा में कहा- मैं अब खुला सांड हो गया, किसी से भी भिड़ सकता हूँ…
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक