Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार को ओडिशा की नवीन पटनायक सरकार पर तीखे हमले किए। दरअसल मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भाजपा के लोकसभा और विधानसभा प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभाएं की।
सीएम ने जगन्नाथपुर जंक्शन में अस्का लोकसभा प्रत्याशी अनिता शुभदर्शिनी पटनायक और सनाखेमुंडी विधानसभा प्रत्याशी उत्तम कुमार पाणिग्रही के समर्थन में जनसभा की। दसपल्ला के नेताजी मैदान में कंधमाल लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सुकांता कुमार पाणिग्रही और दसपल्ला विधानसभा प्रत्याशी राघव मल्लिक के समर्थन में भी चुनावी सभा को संबोधित किया। साथ ही उदयगिरी में एएमसीएस कॉलेज टीकाबाली में कंधमाल लोकसभा प्रत्याशी सुकांता कुमार पाणिग्रही और उदयगिरी विधानसभा प्रत्याशी मनगोबिंदा प्रधान के समर्थन में भी जनसभा की।
इन जनसभाओं में सीएम ने कहा कि ओडिशा के पास संसाधनों की बहुतायत होने के बावजूद यहां बड़ी तादाद में आबादी गरीबी में जीवन बिता रही है। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक पर हमला करते हुए कहा कि अपने 25 साल के शासन में ओडिशा को 50 साल पीछे धकेल दिया है। उन्होंने आगे कहा कि ओडिशा में आज भी 6 हजार 412 ऐसे गांव हैं, जहां सड़क नहीं है। सीएम ने कहा कि यहां के युवाओं को रोजी-रोटी के लिए सूरत और देश के अन्य शहरों में पलायन करना पड़ रहा है। बीजेडी के शासनकाल में शांतिप्रिय उड़िया भूमि अपराध का गढ़ बन चुकी है। महिला अपराध के मामले में तो ओडिशा देश का नंबर एक राज्य बन गया है।
सीएम ने कहा कि देश के नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने 10 वर्षों में 4 करोड़ गरीबों को सिर ढंकने के लिए छत मुहैया कराई है और 10 करोड़ गरीबों को उज्ज्वला कनेक्शन और 14 करोड़ घरों में नल से पानी पहुंचाया है।
ओडिशा सरकार की गलती से लोगों को नहीं मिल रही केंद्र की योजनाओं का लाभ
भाजपा नेता ने आगे कहा कि देश के 50 करोड़ गरीबों को आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख तक का निःशुल्क इलाज मिल रहा है। मगर ओडिशा सरकार की हठधर्मिता के कारण ओडिशा की जनता को आयुष्मान योजना और वन नेशन वन राशन कार्ड योजना का लाभ नहीं मिल रहा है।
मंदिर के गर्भ गृह के आंतरिक कक्ष की चाबियां पिछले 6 साल से लापता है। इस मामले की जांच राज्य सरकार ने एक आयोग को सौंपी थी लेकिन आज तक ओडिशा सरकार ने वह जांच रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं की है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ओडिशा के किसानों से कहा कि उनका धान भी 3100 रुपए क्विंटल की दर से खरीदा जाएगा। उन्होंने कहा कि ओडिशा के लोगों के पास भी राजस्थान की तरह भाजपा की डबल इंजन सरकार बनाने का मौका है। इस दौरान सीएम ने प्रवासी राजस्थानी लोगों से भी संवाद किया और भाजपा को जिताने की अपील की।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- RDVV में NSUI का अनोखा प्रदर्शन: कुलपति की आरती उतारने पहुंचे कार्यकर्ता, पूछा- किस हैसियत से कर रहे बैठक
- BREAKING : लखनऊ में HMPV से रिकवर हुई महिला की मौत
- हफ्ते में 90 घंटे काम पर ‘सियासत’, मल्लिकार्जुन खड़गे बोले- नेहरू, अम्बेडकर ने तो 8 घंटे…
- Today’s Top News: छत्तीसगढ़ में EVM से होंगे निकाय चुनाव, शराब घोटाला मामले में पूर्व मंत्री लखमा को ED ने किया गिरफ्तार, चिटफंड घोटाला मामले में महिला आयोग ने लिया संज्ञान, BJP-कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच जमकर चले लात-घूंसे, पंचायती राज अधिनियम में संशोधन को हाईकोर्ट में चुनौती… समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें
- Sidharth Malhotra की ये 5 फिल्में हैं सबसे बेस्ट, आपको भी जरूर देखना चाहिए …