मनीषा त्रिपाठी, भोपाल। Wheat Purchase Date Extend: मध्य प्रदेश के किसानों को मोहन सरकार ने बड़ी राहत दी है। राज्य में गेहूं खरीदी की तारीख एक बार फिर बढ़ा दी गई है। अब 31 मई तक किसानों से गेहूं की खरीदी की जाएगी। इसे लेकर आदेश भी जारी कर दिया गया है।
Wheat Purchase Date Extend: दरअसल ओलावृष्टि और वर्षा की स्थिति को देखते हुए इस अवधि को पहले बढ़ाकर 20 मई कर दिया गया था। लेकिन इसके बाद भी कई किसान बिक्री केंद्र नहीं पहुंच सके थे और गेहूं की बिक्री करने से वंचित थे। किसानों को परेशानी को देखते हुए इसकी तारीख बढ़ाकर 31 मई कर दी गई है।
इसे लेकर खाद्य विभाग की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है। इसके मुताबिक भोपाल, नर्मदापुरम, इंदौर एवं उज्जैन संभाग में उपार्जन की अवधि दिनांक 07.05.2024 एवं शेष संभागो में दिनांक 15.05.2024 तक निर्धारित है। इसके उपरांत कृषकों से समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन की अवधि दिनांक 20 मई. 2024 तक बढ़ाई गई है।
प्रदेश में समर्थन मूल्य पर गेहूं विक्रय से शेष रहे कृषकों को समर्थन मूल्य योजनांतर्गत गेहूं विक्रय का अवसर प्रदान कराने हेतु उपार्जन की अवधि दिनांक 31.05.2024 तक बढ़ाई जाती है। उक्तानुसार उपार्जन अवधि के संबंध में व्यापक प्रचार-प्रसार भी कराया जाए।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक