मोहाली. पंजाब की वीआईपी सिटी मोहाली में पुलिस ने दो ऐसे कॉल सेंटरों का पदाफाश किया है, जो अमेरिका में रह लोगों को क्रेडिट स्कोर कम होने पर लोन दिलाने, ऐप्पल व अमेजन गिफ्ट कार्ड खरीदने के बहाने ठग रहे थे. पुलिस इन कॉल सेंटरों में काम करने वाले 155 लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से 79 कंप्यूटर, 206 लैपटॉप और मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं.
यह दोनों कॉल सेंटर गुजरात में बैठे सरनाओं द्वारा चलाए जा रहे थे. पुलिस द्वारा जल्दी ही उन्हें दबोच लिया जाएगा. यह दावा एडीजीपी साइबर क्राइम वी नीरजा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान किया. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है.
आलीशान इमारतों में रात को चलता था कारोबार
आरोपियों ने कॉल सेंटर इस तरह की लोकेशन पर स्थापित की थी कि किसी को उन पर संदेह तक नहीं हुआ. एक कॉल सेंटर सेक्टर 74 में प्लॉट एफ-88 में स्थित था, जबकि, दूसरा फर्जी कॉल सेंटर सेक्टर 74 में ए-वन टॉवर पर स्थापित किया गया था. जांच से पता चला है कि फर्जी कॉल सेंटर रात को चलाए जाते थे. कॉल सेंटर में करने वाले सारे कर्मचारियों को एक स्क्रिप्ट दी हुई थी. उसी के हिसाब से सारा काम होता था. यह लोग पूरी तरह प्रोफेशनल तरीके से सारा काम करते थे. पुलिस ने पकड़े लोगों में से 18 को रिमांड पर लिया है. जबकि शेष को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
- 250 करोड़ का घोटाला और नाले में लाश! लापता हुए लेखपाल का मिला शव, परिजनों का आरोप- अधिकारी और माफिया पड़े हुए थे पीछे
- धरी रह गई तस्करों की सारी चालाकी: ट्रक के इस छोटी से जगह में छुपाया था डेढ़ क्विंटल गांजा, तरीका देख पुलिस भी रह गई दंग
- MP Assembly Winter Session: कल से शुरू होगा विधानसभा का शीतकालीन सत्र, 3 विधायक लेंगे शपथ, रतन टाटा समेत इन्हें दी जाएगी श्रद्धांजलि
- MP TOP NEWS TODAY: उपराष्ट्रपति ने किया जीवाजी राव सिंधिया की प्रतिमा का अनावरण, पद्मश्री सम्मानित जोधइया बाई का निधन, भोपाल में प्रयागराज महाकुंभ का लोगो लॉन्च, सड़क हादसे में 4 की मौत, एक क्लिक में पढ़ें सभी बड़ी खबरें
- मशहूर तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन का निधन, अमेरिका के अस्पताल में ली अंतिम सांस