कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 (Cannes Film Festival 2024) में पंजाबी सिंगर सुनंदा शर्मा (Sunanda Sharma) ने पंजाबी संस्कृति को बढ़ावा दिया है. सिंगर ने कान्स में पारंपरिक पंजाबी सूट पहनकर पंजाब की समृद्ध विरासत का प्रदर्शन किया है. कान्स में सिंगर ने आइवरी कलर का सूट पहन रखा था.

बता दें कि अपने लुक एक्ट्रेस ने नथ और मांग टीका के साथ पूरा किया है. सुनंदा शर्मा (Sunanda Sharma) ने कहा, ‘कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपनी संस्कृति और जड़ों का प्रतिनिधित्व करना एक बड़ा सम्मान है. यहां होना सिर्फ एक व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं है, बल्कि पूरे पंजाबी समुदाय की जीत है. मुझे उम्मीद है कि यह पल दूसरों को अपनी विरासत को अपनाने और गर्व से जश्न मनाने के लिए प्रेरित करेगा.’ Read More – Cannes Film Festival 2024 : ओपनिंग सेरेमनी में में बवाल लुक में पहुंची Urvashi Rautela, हॉट पिंक गाउन में जच रही एक्ट्रेस …

सुनंदा शर्मा (Sunanda Sharma) ने अपने सिंगिंग की शुरुआत ‘बिल्ली अख’ गाने से की थी. उन्होंने 2018 में दिलजीत दोसांझ और योगराज सिंह के साथ ‘सज्जन सिंह रंगरूट’ से अभिनय में कदम रखा था. Read More – शादी करने जा रहे Abdu Rozik, वीडियो शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी …

बड़े सितारों के साथ कर चुकी हैं काम

32 साल की सुनंदा शर्मा (Sunanda Sharma) ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत ‘तेरे नाल नचना’ गाने से की थी. इसके बाद उन्होंने कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) की फिल्म ‘लुका छुपी’ के गाने ‘पोस्टर लगवा दो’ और फिल्म ‘जय मम्मी दी’ के गाने ‘मम्मी नू पसंद’ में अपनी आवाज दी. साल 2021 में, उन्होंने नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी स्टारर बी प्राक के म्यूजिक वीडियो ‘बारिश की जाए’ में एक्टिंग किया था.