दिलकश नजारे... मस्तानी शाम... यहां आकर मोहब्बत की दुनिया में खो जाएंगे आप
जितना खूबसूरत उत्तराखंड का नैनीताल दिन के समय लगता है. उतना ही खूबसूरत शाम के नजारे हैं. यहां कि दिलकश शाम बेहद खास है. नैनीताल की पहाड़ियों में बसे घरों की टिमटिमाती लाइट इन पहाड़ों को और भी ज्यादा सुंदर बना देती है.
शाम के समय मल्लीताल स्थित पंत पार्क में एक बाजार लगता है झील किनारे लगे इस मार्केट से तल्लीताल के नजारे दिल लुभा देने वाले होते हैं. दो पहाड़ों के बीच खूबसूरत नैनीझील बेहद आकर्षक लगती है.
मल्लीताल फ्लैट्स के किनारे जूम लैंड स्थित है. इसे नैनीताल का सीपी भी कहा जाता है. शाम होते ही काफी संख्या में पर्यटक और स्थानीय लोग यहां पहुंचते हैं. यहां कई गेम पार्लर, कैफे स्थित हैं.
नैनीताल की सबसे ऊंची चोटी नैनापीक से खूबसूरत नैनीझील के सुंदर नजारे आपका दिल छू जाएंगे. इतनी ऊंचाई से दिखने वाली आम के आकार की नैनीझील बेहद सुंदर नजर आती है.
तल्लीताल से शाम के समय दिखने वाला नैनीताल का दिलकश नजारा बेहद खूबसूरत लगता है. रात के समय खूबसूरत नैनीझील की अद्भुत छटा यहां आने वाले पर्यटकों को आकर्षित करती है. पर्यटक यहां के खूबसूरत पहाड़ों और नैनीझील में फोटो खिंचवाते नजर आते हैं.
रात के समय नैनीताल की माल रोड बेहद सुंदर और आकर्षक लगती है. अग्रेजों के समय से माल रोड में शाम के समय 6 बजे से लेकर 8 बजे तक यातायात प्रतिबंधित रहता है. शाम के समय माल रोड और भी ज्यादा सुंदर लगती है.