मध्य प्रदेश के दिन जिलों से सड़क हादसे की खबर सामने आई है। बालाघाट जिले में पिकअप पुल से टकराकर नाले में जा गिरी, इस हादसे में ड्राइवर की मौत हो गई। धार जिले में कार और ट्रक में जबरदस्त टक्कर हो गई, जिसमें एक शख्स की मौत हो गई, जबकि 6 लोग घायल हो गए। इधर, इंदौर शहर के देपालपुर में कार अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दुर्घटना में 8 लोग घायल हो गए।
पिकअप पलटने से सीजी में रहने वाले युवक की मौत
नीरज काकोटिया, बालाघाट। जिले के रुपझर थाना क्षेत्र के लौगुर घाटी में पिकअप मुर्गी लेकर बालाघाट से बैहर की ओर जा रही थी। इस दौरान लौगुर घाटी के पास गाड़ी अनियंत्रित होकर पुल से टकरा गई और नाले में जा गिरी। इस हादसे में 35 वर्षीय ड्राइवर शत्रुघन मरकाम निवासी मुंगेली (छत्तीसगढ़) की मौत हो गई, जबकि 38 वर्षीय भानुप्रताप वर्मा निवासी मुंगेली (छत्तीसगढ़) घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। इधर, मृतक के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भिजवा दिया गया है। फिलहाल, पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।
कार और ट्रक की टक्कर से 1 की मौत, 6 घायल
रेणु अग्रवाल, धार। जिले के कानवन थाना क्षेत्र के ग्राम मनासा के पास कार और ट्रक में टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार सवार एक शख्स की मौत हो गई। वहीं अन्य 6 लोग घायल हो गए। घायलों में एक महिला, 2 युवती, 1 बच्ची और 2 युवक शामिल हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें प्राथमिक इलाज देकर इंदौर रेफर दिया है। वहीं मृतक के शव को पुलिस ने पीएम के लिए भिजवा दिया है। बताया जा रहा है कि घायल लोग रतलाम के रहने वाले हैं। फिलहाल, पुलिस इस मामले में वैधानिक कार्रवाई कर रही है।
कार पटलने से 8 घायल
यत्नेश सेन, देपालपुर। इंदौर शहर के केसुर-देपालपुर रोड पर खजराया गांव के पास एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे कार सवार लोगों में चीख-पुकार मच गई। वहीं इस हादसे में 8 लोग घायल हो गए, जिसमें बच्चे भी शामिल हैं। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस की मदद से घायलों को सरकारी अस्पताल पहुंचाया। जहां घायलों की नाजुक स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें प्राथमिक उपचार देकर इंदौर रेफर कर दिया है। बताया जा रहा है कि कार सवार धार से उज्जैन शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे।
देव चौहान, भोजपुर। रायसेन जिले के मण्डीदीप में नेशनल हाईवे- 46 पर तेज रफ्तार मिनी ट्रक ने 2 बाइक और 1 कार को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं मिनी ट्रक का हाईवे के दूसरी ओर चली गई। समय रहते ड्राइवर ने कूदकर अपनी जान बचा ली। इधर, मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें प्राथमिक इलाज देकर भोपाल रेफर कर दिया है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक