कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। कार्तिक आर्यन स्टारर मच अवेटेड फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ का ट्रेलर लांच हो गया है। ग्वालियर के रूप सिंह क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम के जरिये ट्रेलर लॉन्च किया गया। इस मौके पर फिल्म डायरेक्टर कबीर खान और प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला मौजूद रहे। हजारों दर्शकों के बीच कार्तिक ने अपने होम टाउन ग्वालियर से मूवी का ट्रेलर लॉन्च किया। यह फिल्म 14 जून 2024 को रिलीज होने जा रही है। ट्रेलर लॉन्च के बाद कार्तिक आर्यन का अनोखा अंदाज भी देखने मिला। अपने होम टाउन में लोगो के अभिवादन को देख कार्तिक अपनी गाड़ी पर खड़े हो गए और सभी को दिल की गहराइयों से धन्यवाद कहते नजर आए।
दरअसल, फिल्म के फर्स्ट पोस्टर के बाद से ही फैंस ग्वालियर में ट्रेलर लॉन्च का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। पोस्टर्स में फिल्म के अलग-अलग पहलू दिखाए गए, जिससे सभी को अंदाजा हो गया है कि फिल्म में क्या होने वाला है। साथ ही फिल्म में कार्तिक आर्यन की रेंज और जबरदस्त ट्रांसफर्मेशन को भी दिखाया गया है। ऐसे में जैसे ही ट्रेलर लांच हुआ स्टेडियम तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। यही वजह है कि इसे देखने के बाद फिल्म देखने के लिए इंतजार करना बहुत मुश्किल होने वाला है। ट्रेलर लॉन्च होने के बाद कार्तिक आर्यन ने कहा कि ‘मेरे अपने शहर ग्वालियर के लिए थैंक यू सो मच, इतना प्यार देने के लिए, मुझे ग्वालियर से हमेशा बहुत प्यार मिलता है।’
ग्वालियर में लॉन्च किया गया यह ट्रेलर इमोशंस, एक्शन, और अब तक के सबसे बड़े वॉर सीक्वेंस की झलक दिखाने के साथ कभी हार न मानने वाले एक व्यक्ति की प्रेरणादायक यात्रा के साथ-साथ दिल को छू लेने वाले पलों से भरपूर है। ट्रेलर दर्शकों को ‘चंदू चैंपियन’ की सोच से बड़ी दुनिया की एक झलक देता है, जो प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला के मजबूत समर्थन से मुमकिन हुआ है, जो इस कहानी को दर्शकों तक ला रहे हैं। एक सैनिक, बॉक्सर और रीटलर के रूप में कार्तिक आर्यन का जबरदस्त ट्रांसफर्नेशन उनकी कमिटमेंट और स्किल को दर्शाता है, जिससे हर कोई 14 जून, 2024 को सिनेमाघरों में इसकी रिलीज के साथ देखने के लिए बेकरार है।
अभिनेता धर्मेंद्र को मिला राष्ट्रीय किशोर कुमार पुरस्कार, मध्यप्रदेश संस्कृति विभाग ने किया सम्मानित
ट्रेलर लॉन्च से पहले कार्तिक ने अपने स्कूल का किया दौरा
ट्रेलर देखने में बहुत ही शानदार और मनोरंजक है, साथ ही इसमें एक रोमांचक बैकग्राउंड स्कोर भी है। यह एक बेहतरीन सिनेमाई अनुभव का वादा करता है और यह भी संकेत देता है कि ‘चंदू चैंपियन’ सिनेमाघरों में आने पर बॉक्स ऑफिस के सभी रिकॉर्ड तोड़ सकती है। शनिवार को ट्रेलर रिलीज को लेकर कार्तिक आर्यन लंबे समय के बाद अपने होम टाउन ग्वालियर पहुंचे और शहर में उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। ट्रेलर लॉन्च से पहले, वह ग्वालियर में अपने पुराने स्कूल भी गए और वहां टीचर्स और प्रिंसिपल से मिले, जो एक रोमांचक पल था।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक