शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश के एमपी बोर्ड के 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए खुशखबरी सामने आई है। प्रदेश के सरकारी स्कूलों के 90 हजार स्टूडेंट्स को जुलाई तक लैपटाप की राशि मिलने की उम्मीद है। स्कूल शिक्षा विभाग ने माध्यमिक शिक्षा मंडल से मेधावी छात्रों की जानकारी मांगी है।

जानकारी के अनुसार इस साल 90 हजार 400 विद्यार्थियों को लैपटाप की राशि दी जाएगी, वहीं सात हजार विद्यार्थियों को सरकार स्कूटी देगी। 12वीं के सभी स्कूलों के टापर को स्कूटी दी जाएगी। पिछले साल 78 हजार 641 स्टूडेंट्स को लैपटाप खरीदने के लिए राशि दी गई थी। वर्ष 2009-10 में जब यह योजना शुरू हुई थी। योजना के प्रारंभ में 85 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले स्टूडेंट्स को लैपटाप दिया गया था। मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना के तहत एमपी बोर्ड से 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों को राशि प्रदान की जाएगी।

19 मई महाकाल भस्म आरती: वैष्णव तिलक और आभूषणों से महादेव का श्रृंगार, घर बैठे यहां कीजिए महाकालेश्वर के दर्शन

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H