Rajasthan News: नागौर में सदर थाना क्षेत्र के चिमरनी गांव में युवक का अपहरण चाकू से उसकी नाक काटकर अलग कर दी। उसे नागौर जिले से जोधपुर जिले में रेफर कर दिया गया। जोधपुर में उसका इलाज चल रहा है।
दरअसल चिमरनी गांव का रहने वाला महेंद्र गांव की लड़की को लेकर भाग गया था। इस बात से लड़की वाले नाराज थे। लड़की नहीं मिली तो लड़की के भाइयों ने महेंद्र के बड़े भाई विजेंद्र का अपहरण का लिया। उसकी जमकर पिटाई कर दी। चाकू से उसकी नाक काट दी।
सदर सीआई अजय कुमार ने बताया कि भेड़ गांव में लहूलुहान हालत में एक युवक के पड़े होने की सूचना मिली। मौके पर पहुंचे तो युवक गंभीर रूप से जख्मी था। नाक पर धारदार हथियार से गहरी चोट लगी थी। नाक कटकर अलग नहीं हुई थी।
पुलिस ने अनुसार विजेंद्र कुमार खींवसर इलाके के बलाया गांव का रहने वाला है। उसके छोटे भाई महेंद्र ने दो महीने परले सदर थाना इलाके के गांव ढींगसरा की रहने वाली लड़की से शादी कर ली। इसके बाद महेंद्र पत्नी के साथ बलाया गांव में रहने लगे थे। जिसके बाद से लड़ी के परिजन बदला लेने की फिराक में थे।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- छिंदवाड़ा में 3 मजदूरों की मौत के बाद एक्शन मोड में प्रशासन, कुआं, बावड़ी के गहरीकरण से पहले लेनी होगी अनुमति, कलेक्टर ने जारी किया आदेश
- दोस्ती, नशा और फिर Sex : गोरखपुर के हुक्का बार में जिस्मफरोशी का धंधा, लड़कियों का अश्लील वीडियो बनाकर करते थे ब्लैकमेल, सलाखों के पीछे आरोपी
- बैड टच करता था दादा, परेशान पोती ने यूट्यूब देखकर सीखा मर्डर करने का तरीका, फिर प्रेमी के साथ मिलकर….
- RDVV में NSUI का अनोखा प्रदर्शन: कुलपति की आरती उतारने पहुंचे कार्यकर्ता, पूछा- किस हैसियत से कर रहे बैठक
- BREAKING : लखनऊ में HMPV से रिकवर हुई महिला की मौत