शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस (MP Congress) की कल सोमवार को बड़ी बैठक होगी। प्रदेश प्रभारी जितेंद्र भंवर सिंह बैठक लेंगे।बैठक में लोकसभा प्रत्याशियों (Loksabha candidate) को बुलाया गया है। वरिष्ठ नेताओं को भी बैठक में शामिल होने के निर्देश दिए गए है। बैठक में 4 जून की मतगणना को लेकर मंथन होगा। चुनाव के दौरान प्रत्याशियों के अनुभव का फीडबैक लिया जाएगा। स्थानीय नेताओं का प्रत्याशियों को कितना साथ मिला, इसकी भी जानकारी ली जाएगी। वरिष्ठ नेताओं से भी अपने इलाके के बारे में फीडबैक लिया जाएगा। लोकसभा रिजल्ट के बाद पार्टी की रणनीति क्या रहेगी इस पर भी मंथन होगा।
यूथ कांग्रेस की दो दिवसीय बैठक
इसी तरह यूथ कांग्रेस दो दिन तक मैराथन बैठकें करेगी। 22 और 23 मई को प्रदेश कार्यालय में बैठकों का दौर चलेगा। नव नियुक्त युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मितेंद्र सिंह की अध्यक्षता में पदाधिकारियों की पहली बैठक होगी। प्रदेश और जिले के पदाधिकारियों को बैठक में शामिल होने के निर्देश दिए हैं। एक-एक पदाधिकारी से वन टू वन चर्चा होगी। संगठन को मजबूत बनाने पर मंथन होगा। आने वाले 3 साल को लेकर रोड मैप बनेगा।
राजधानी में क्राइम आउट ऑफ कंट्रोल! पुलिसकर्मी के साथ मारपीट, हत्या की धमकी का वीडियो वायरल,
Read more: बीच बाजार दुकान में लगी भीषण आग: मची अफरा-तफरी, लाखों का सामान जलकर राख
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक