IPL 2024: आईपीएल 2024 का 68 वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और आरसी के बीच हुआ, जिसमें CSK हार गई, इस हार में शिवम दुबे विलेन साबित हुए, जानिए कैसे…
IPL 2024: ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स का सफर आईपीएल 2024 में खत्म हो गया है. 18 मई को करो या मरो वाले मैच में इस टीम को आरसीबी ने 27 रनों के अंतर से हरा दिया. इस हार के साथ ही चेन्नई के फैंस का दिल टूटा और महेंद्र सिंह धोनी का चेहरा मुरझा गया. इस नॉकआउट गेम में टीम को असली हीरो ही विलेन बन गया, जिसका खामियाजा टीम को भुगतना पड़ा. आखिर कौन है ये खिलाड़ी, चलिए आगे जानते हैं…
शिवम दुबे बने विलेन
आईपीएल 2024 में शिवम दुबे चेन्नई के लिए कमाल की बैटिंग कर रहे थे. इस सीजन के पहले पहले हाफ में उन्होंने दमदार बैटिंग की और मिडिल ऑर्डर में विस्फोटक पारियां खेलकर टीम जीत दिलाई, लेकिन जिस मैच में उनकी सबसे ज्यादा जरूरत थी, उसी में शिवम फ्लॉप रहे. आरसीबी के खिलाफ करो या मरो वाले मैच में शिवम दुबे पूरे सीजन की सबसे घटिया बैटिंग करके आउट हुए.
शिवम दुबे ने डॉट बॉल से खुद पर प्रेशर बनाया
शिवम दुबे ने 15 गेंदों में 7 रन की सुस्त पारी खेली, जिसका खामियाजा टीम को भुगतना पड़ा. शिवम दुबे पांचवें नंबर पर बैटिंग करने उतरे थे. उस वक्त टीम का स्कोर 9.1 ओवर में 85 रन था. यहां से टीम को 11.5 ओवरों में 133 रनों की दरकार थी. क्रीज पर आते ही उन्होंने कुछ गेंदें डॉट खेलीं. प्रेशर बढ़ता गया और शिवम दुबे 11 गेंद में सिर्फ चार रन ही बना पाए थे. वे स्ट्राइक तक रोटेट नहीं कर पा रहे थे, जिसका दबाव दूसरे छोर पर बैटिंग कर रहे रचिन रविंद्र पर आ गया.
पहले रचिन को आउट कराया, फिर खुद चलते बने
13वां ओवर ग्ले मैक्सवेल लाए थे. जिसकी शुरुआती 5 गेंद पर 4 सिंगल आए. आस्किंग रेट के प्रेशर में आखिरी गेंद पर दोनों बल्लेबाजों से गलती हो गई. दूसरा रन चुराने के चक्कर में भयंकर कन्फ्यूजन हुआ और रचिन रविंद्र रन आउट हो गए. उनकी 37 गेंद में 61 रन की बढ़िया पारी का अंत हुआ. यही मैच का टर्निंग प्वाइंट बना और सीएसके दबाव में आ गई. रचिन को आउट कराने के बाद शिवम खुद भी पवेलियन लौट गए. दुबे ने 15 गेंदों में सिर्फ 7 रन बनाए.
आखिरी ओवर में नहीं बने 17 रन
इसके बाद रवींद्र जडेजा और एमएस धोनी ने मैच बनाया, लेकिन वो टीम को जीत नहीं दिला पाए. चेन्नई को क्वालीफाई करने के लिए अंतिम 12 गेंद में 35 रन चाहिए थे. 19वें ओवर में दो चौके और एक छक्के से 18 रन बने, लेकिन आखिरी ओवर में 17 रनों की दरकार थी और यश दयाल ने सिर्फ 7 रन दिए, जिसमें महेंद्र सिंह धोनी का विकेट भी शामिल था, इस तरह चेन्नई यह मैच हार गई.
आईपीएल 2024 में शिवम का प्रदर्शन, आखिरी के 5 मैच में रहे फ्लॉप
शिवम दुबे ने इस सीजन के 14 मैचों में 162.30 के स्ट्राइक रेट से 396 रन बनाए. उनके बल्ले से 3 फिफ्टी भी निकलीं. 28 चौके और इतने ही छक्के निकले. लेकिन पिछले 5 मैचों में वो पूरी तरह फ्लॉप रहे. टी20 विश्व कप 2024 के लिए टीम इंडिया में चुने जाने के बाद उनके बल्ले से 0, 0, 21, 18 और 7 की पारियां आईं, जो टीम इंडिया की टेंशन भी बढ़ा रही हैं.
यह भी पढ़ें : IPL 2024 में बना गजब संयोग…, पिछले साल की टॉप 4 टीमें धराशाई, नई टीमों ने प्लेऑफ में किया ‘खेला’
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक