IPL 2024: महेंद्र सिंह इस सीजन सबसे लंबा छक्का लगाने वाले खिलाड़ी बने हैं. उन्होंने जब गेंद को 110 मीटर दूर भेजा तो पत्नी साक्षी की खुशी का ठिकाना नहीं था. इसका वीडियो वायरल हुआ है.
IPL 2024: आईपीएल 2024 का 68 वां मुकाबला बेहद खास रहा है. इस मुकाबले के जरिए प्लेऑफ में एंट्री करने वाली चौथी टीम मिलनी थी. चेन्नई सुपर किंग्स को 27 रनों से हराकर आरसीबी ने यह कमाल किया. इस मैच में महेंद्र सिंह धोनी का विकेट टर्निंग प्वाइंट रहा और चेन्नई हार गई. आखिर ओवर में 17 रनों की दरकार थी, लेकिन महज 7 रन बने और महेंद्र सिंह धोनी का विकेट गिरा. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज यश दयाल ने आरसीबी के लिए मैजिक ओवर डाला और रोमांचक जीत दिलाकर टीम को प्लेऑफ में पहुंचा दिया.
झूम उठीं पत्नी, बेटी ने बजाई सीटी
आखिरी ओवर में महेंद्र सिंह धोनी ने पहली गेंद पर 110 मीटर का छक्का ठोक दिया, जो इस सीजन का सबसे लंबा सिक्स बना. जैसे ही धोनी के बल्ले से सिक्स निकला तो उनकी पत्नी साक्षी स्टैंड में झूम उठीं. बेटी जीवा भी सीटी बजाती नजर आई, ये वही छक्का था, जिसने मैच को CSK के पाले में ला दिया था, लेकिन अगली ही गेंद पर धोनी का विकेट गिरा और टीम को हार गई.
देखें वीडियो:
स्टेडियम के पार जा गिरी गेंद
मैच के बाद सोशल मीडिया पर धोनी का 110 मीटर लंबा छक्के लगाने का वीडियो तेजी ये वायरल हो रहा है. उन्होंने 13 गेंदों में 25 रनों की पारी खेली, जिसमें 3 चौके और 1 सिक्स शामिल था. यह छक्का फैंस को खूब पसंद आ रहा है. कई लोगों ने इस शेयर किया है. आईपीएल ने भी अपने एक्स हैंडल पर धोनी का यह सिक्स शेयर किया, जिसमें साफ दिख रहा है कि गेंद स्टेडियम के पार जाकर गायब हो गई.
मैच का हाल
अगर मैच की बात करें तो आरसीबी ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 218 रन बनाए थे. समीकण ये था कि भले ही चेन्नई हार जाए, लेकिन वो 20 ओवर में 201 रन का आंकड़ा छू ले, लेकिन ऐसा हो नहीं सका. पूरी टीम 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 191 रनों तक ही पहुंच सकी. चेन्नई ने टारगेट का पीछा करते हुए 19वें ओवर तक 6 विकेट खोकर 184 रन बना लिए थे, आखिरी ओवर में क्वालीफाई के लिए 17 रन चाहिए थे, लेकिन सिर्फ 7 आए.
यह भी पढ़ें : IPL 2024: CSK का वो हीरो जो ‘करो या मरो’ के मैच में बना सबसे बड़ा ‘विलेन’, मुरझा गया धोनी का चेहरा
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक