अनिल सक्सेना, रायसेन। Raisen Crime: मध्य प्रदेश में अपराधियों के हौसले बुलंद है। जिले के बेगमगंज में सड़क निर्माण का काम कर रहे कंपनी के इंजीनियर पर दो मामलों में फरार आरोपी ने हमला कर दिया। इस हमले में इंजीनियर को काफी चोटें आई हैं। साथ ही उसकी गाड़ी में भी की तोड़फोड़ की गई है। आरोपी ने सड़क निर्माण बंद करने की धमकी भी दी है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश में जुट गई है।
रायसेन जिले के बेगमगंज में राजनीतिक हस्तक्षेप के चलते अपराधियों के हौसले बुलंद होते नजर आ रहे हैं दो मामलों में फरार एक आरोपी ने अपने साथी के साथ सड़क बनाने वाली कंपनी के इंजीनियर पर रास्ता रोककर अड़ीबाजी की और गाड़ी के कांच आदि फोड़ दिए जेसीबी पर भी हमला किया इंजीनियर की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर उसकी तलाश तेज कर दी है।
दरअसल बेगमगंज से बोरिया तिगड्डा तक सड़क का निर्माण एन एच कंन्सट्रक्शन कंपनी कर रही है। आज कंपनी के इंजीनियर मिर्जापुर निवासी विजय कुमार यादव दोपहर करीब 3 बजे सुपरवाईजर कमलजीत सिंह के साथ रोड के काम से कंपनी की बोलेरो गाडी क्रमांक MP04ZQ1421 से सागोनी गांव के गुसाई जा रहे थे। इस दौरान बीच रास्ते में पीछे तरफ से एक सफेद कलर की स्विफ्ट कार के चालक ने कार को गाडी के आगे खड़ी कर दिया। कार के अन्दर से दो लोग निकलकर बाहर आए और अड़ी बाजी करते हुए उन्हें गंदी गालियां देते हुए कहा- इस रोड का काम बंद कर दो।
जब इंजीनियर ने गालियां देने से मना किया तो दोनों ने बोलेरो गाड़ी मद तोड़ फोड़ कर दी। उसी समय कंपनी का ट्रक ड्रायवर शाहिद जेसीबी लेकर आ गया था जिसने उन दोनों को पहचाना। उसने बताया कि आरोपियों में से एक दो मामलों में पहले से फरार चल रहा कमल नामदेव और दूसरा भवानी राय था। बदमाशों ने जेसीबी के भी कांच फोड़ दिए। और जाते जाते कमल नामदेव व भवानी राय धमकी दे गए कि अगर उन्होंने सड़क निर्माण काम बंद नहीं किया तो वे उसे जान से खत्म कर देंगे। विजय कुमार यादव ने तत्काल घटना की रिपोर्ट थाना बेगमगंज में की है। बेगमगंज थाना के सब इंस्पेक्टर केशव शर्मा ने बताया कि पुलिस ने दोनों बदमाशों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक