नितिन नामदेव, रायपुर। आईपीएल (IPL 2024) समाप्त होने के कुछ दिनों बाद छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग (CPL) का आगाज होना है. इस सिलसिले में छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग के ब्रांड एंबेसडर और पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना (Suresh Raina) आज छत्तीसगढ़ प्रवास पर पहुंचे. राजधानी रायपुर पहुंचते ही सुरेश रैना ने उपमुख्यमंत्री अरुण साव से मुलाकात की. इस दौरान डिप्टी सीएम अरुण साव ने पुष्पगुच्छ और छत्तीसगढ़ी प्रतीक चिन्ह भेंट कर रैना का अभिनंदन किया. वहीं स्टेट क्रिकेट संघ के पदाधिकारी भी मौजूद रहे.
अगले साल फिर से आईपीएल में खेलते देखेंगे MS Dhoni – Suresh Raina
मीडिया से बातचीत करते हुए सुरेश रैना ने कहा कि सीपीएल के मैच होने वाले हैं उसकी तैयारी के लिए आए हुए हैं. वहीं छत्तीसगढ़ की तारीफ करते हुए रैना ने कहा कि एक अच्छा मेहमान नवाजी का शहर है और बहुत खूबसूरत शहर है. इस दौरान शनिवार को CSK और RCB के बीच हुई मैच में सीएसके की हार को लेकर सुरेश रैना ने कहा, अभी तो उनके पास 5 ट्रॉफी है. अभी विराट कोहली (Virat Kohli) भी क्वालीफाई किये हैं, वो भी हिन्दुस्तान का एक उभरता सितारा है. MS Dhoni को लेकर रैना ने कहा कि अगले साल फिर से आईपीएल में आप माही भाई को खेलते हुए देखेंगे.
सुरेश रैना से हुए मुलाकात पर डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि बड़े क्रिकेट स्टार सुरेश रैना रायपुर आए हैं. वे निवास में सौजन्य भेंट करने आए थे. उन्हें सरकार के कामों की जानकारी दी गई. निजी व्यक्तिगत रूप से भेंट की गई. सुरेश रैना फिर से रायपुर आएंगे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक