Solar AC for Car: अगर आप भी इस तपाने वाली धूप से परेशान हैं और अपनी कार में कहीं घूम भी नहीं पा रहे हैं, तो आ गया है आपके लिए पर्सनल AC . यह पर्सनल एसी आपको इस चिलचिलाती धूप से ही एनर्जी लेकर आपको ठंडक देगा. गर्मी के मौसम में अगर धूप ही राहत देने का जरिया बन जाए, तो फिर दिक्कत ही क्या है. कार में इस तरह के एयर-कंडीशनर को गाड़ी के शीशे पर भी लटकाया जा सकता है. सोलर पावर से पंखा, बिजली और यहां तक कि कार के चलने के बारे में भी आपने सुना होगा. लेकिन अब आप सोलर एनर्जी से चलने वाले AC को कार में इंस्टॉल कर सकते हैं. ये AC सूरज से एनर्जी लेकर आपको ठंडी-ठंडी हवा देगा, जिससे आपको गर्मी से राहत मिलेगी.

मिनी सोलर एसी की कीमत
अगर आप कार को ठंडा रखने का एक नया तरीका ढूंढ रहे हैं, तो मिनी सोलर एसी एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन पर यह मिनी सोलर एसी 4,415 रुपये में मिल रहा है. इस लिंक पर क्लिक करके आप इसे खरीद सकते हैं.

मिनी सोलर एसी कैसे काम करता है?
यह एसी एक छोटा सोलर पैनल और पंखों से बना होता है. सोलर पैनल सूरज की रौशनी से बिजली बनाता है और यह बिजली पंखों को चलाती है. जब पंखे चलते हैं तो कार के अंदर ठंडी हवा आती है. इसे आप कार के शीशे पर टांग सकते हैं. इसके सोलर पैनल का हिस्सा कार के बाहर रहेगा, जबकि कूलर का हिस्सा कार के अंदर रहेगा.

यह भी पढ़ें : Huawei की नई Watch Fit 3 हुई लॉन्‍च, 100 से अधिक मोड और जबरदस्त फीचर्स जीत लेगी आपका दिल