रवि रायकवार, दतिया। मध्य प्रदेश के दतिया जिला अस्पताल के डॉक्टरों की भारी मनमानी चल रही हैl उनके भरोसे ठीक होने की उम्मीद में आने वाले मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैl डॉक्टरों के आने का कोई भी निर्धारित समय नहीं हैl उनके केबिन खाली पड़े हैं और उनका इंतजार कर रहे लोगों को इधर से उधर भटकना पड़ता हैl लेकिन जब इस मामले से अधिकारियों को रूबरू करवाया जता है तो वे इससे साफ इनकार कर देते हैंl साथ ही कहते हैं कि गलत सूचना मिली है, ऐसा कुछ नहीं हैl

बूंद-बूंद पानी को तरसते ग्रामीण: कोयले से काली पड़ी नदी, सूखे पड़े कुएं…हैंडपंप से पानी के नाम पर निकल रही हवा

दरअसल दतिया जिला अस्पताल में मरीजों का कहना है कि मेडिकल डॉक्टरों के बैठने का समय दोपहर 2 बजे तक है। जबकि जिला अस्पताल के डॉक्टरों का समय 1 बजे तक है।  लेकिन सारे डॉक्टर एक बजे के पहले ही भाग जाते हैं। शाम को 5 बजे से 6 बजे बैठने का समय निर्धारित है। लेकिन शाम के समय कभी कभार ही कोई डॉक्टर अस्पताल पहुंचता है। वहीं सिटी डिस्पेंसरी तो कभी खुलती ही नहीं है। डॉक्टरों की पूरी तरह मनमर्जी चल रही है l जब आना हो आओ और जब जाना हो चले जाओ और नहीं आना है तो नहीं आओ। 

बड़ी खबरः एक्सीडेंट की सूचना पर देर रात पहुंची पुलिसकर्मी के साथ मारपीट का वीडियो आया, कार में महिला मजिस्ट्रेट थी मौजूद, पुलिस ने दर्ज की FIR

 मरीज और बड़ौनी पूर्व सरपंच रामस्वरूप सेन का कहना है कि कोई व्यवस्था नहीं है। मरीज स्टाफ को ढूंढ रहा है लेकिन कोई नहीं मिल रहा। वहीं इस डॉ के एस राठौर  का कहना है कि गलत सूचना मिली है। जिला चिकित्सालय में संचालित ट्रामा सेंटर, PICU, SNCU में OPD चल रही है और डॉक्टर उपलब्ध रहते हैं।   

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H