इंद्रपाल सिंह नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले में बड़ा हादसा हो गया। जहां नर्मदा नदी में डूबने से दो नाबालिग की मौत हो गई। घटना सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से दोनों के शव को बाहर निकलावा। फिलहाल, पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।

दरअसल, यह पूरी घटना कोतवाली नर्मदापुरम थाना क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि नाबालिग अपने परिजनों के साथ नर्मदा नदी के घाट पर आयोजित भंडारे में शामिल होने के लिए आए थे। नदी में नहाने के दौरान दोनों गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। दोनों को डूबता देख लोगों ने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन वे उन्हें बचा नहीं पाए। इसके बाद इसकी जानकारी पुलिस की दी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से दोनों नाबालिग के शवों को बाहर निकलवाया।

मौत की छलांग: रील बनाने के चक्कर में गई एक और जान, पुल से नदी में कूदा युवक, वापस लौटी लाश, वीडियो आया सामने

पुलिस ने शवों को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया दिया है। मृतकों की शिनाख्त कुणाल पटेल निवासी ग्राम सोनासावरी और अक्षत पटेल निवासी मेहरागांव के रूप में हुई है। इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। फिलहाल, पुलिस मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

पति ने पत्नी की पत्थर से कुचलकर की हत्या: फिर खुद लगा ली फांसी, फैली सनसनी

गौरतलब है कि जबलपुर शहर में रविवार को एक युवक अपने दोस्तों के साथ नर्मदा में डुबकी लगाने गया हुआ था। इसी बीच उसने रील बनाने के लिए नर्मदा में छलांग लगाई। काफी देर के बाद तक वह जब नहीं निकला तो उसकी खोजबीन की गई। काफी देर की खोजबीन के बाद उसकी लाश मिली।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H