बिलासपुर\बस्तर। छत्तीसगढ़ के दो अलग-अलग जिलों में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. हादसे में 2 लोगों की मौत हुई है. जबकि 9 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. पहली घटना बिलासपुर जिले से है. बिलासपुर-कोरबा नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार बोलेरो चलती ट्रेलर से जा टकराई. हादसे में बोलेरो सवार 6 लोगों में से एक की मौत हो गई. वहीं 2 महिला समेत पांच गंभीर रूप से घायल हैं. दूसरी घटना बस्तर जिले की है. बोरीगुमा-जयपुर राष्ट्रीय राज्य मार्ग तेज रफ्तार कार खड़ी ट्रक में जा घुसी. भीषण हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए. कार में सवार 5 युवकों में से एक वाहन चला रहे युवक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं अन्य गंभीर रूप से घायल हैं. सभी घायलों का इलाज जारी है.
बोलेरो अनियंत्रित होकर ट्रेलर से टकराई , एक की मौत, 5 घायल
बिलासपुर। बिलासपुर-कोरबा नेशनल हाईवे रतनपुर के जय ढाबा के पास चलती ट्रेलर से तेज रफ्तार बोलेरो जा टकराई. भीषण सड़क हादसे में एक की मौत हो गई. वहीं पांच लोग गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है. बताया जा रहा है कि बोलेरो में 6 लोग सवार थे. जिनमें चार पुरुष और 2 महिला बोलेरो शामिल थे. घटना में नीलेश श्रीवास की मौके पर ही मौत हो गई है. मामले की जांच में रतनपुर पुलिस जुटी हुई है. वाहन चालक का नाम सुरेंद्र कुमार पोर्ते उम्र 25 वर्ष प्रेम नगर, रघुनाथपुर निवासी है. हादसे में घायल सभी प्रेम नगर के बताए जा रहे हैं.
खड़ी ट्रक में जा घुसी कार, दर्दनाक हादसे में युवक की मौत
जगदलपुर। बोरीगुमा से जयपुर राष्ट्रीय राज्य मार्ग पर खड़ी ट्रक में अनियंत्रित कार जा टकराई. टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. कार में सवार 5 युवकों में कार चालक की मौके पर मौत हो गई. वहीं चार गंभीर रूप से घायल हैं.दुर्घटनाग्रस्त कार को देखर राहगीरों ने घायलों को कार से बाहर निकाल और जयपुर अस्पताल पहुंचाया. प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को कोरापुट के शाहिद लक्षमण मेडिकल कॉलेज में रेफर किया गया. यहां सभी घायलों का उपचार जारी है. यह मामला बोरिगुमा थाना क्षेत्र का है.
ये सभी युवक जगदलपुर के रहने वाले हैं. घटना में कार चालक माइकल जोहाना की मौत हो गई है. वहीं घायल कपिल मणि, अंशुल राय, सौरभ और वायुत घोष की इलाज कोरापुट के शहीद लक्षमण मेडिलकल में उपचार जारी है. सभी युवक मनाली घूमने गए थे. इस दौरान जगदलपुर वापसी के दौरान यह हादसा हुआ.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक