Rajasthan News: उदयपुर. नगर निगम ने पिछोला झील किनारे स्थित 55 रेस्टोरेंट एवं होटल संचालकों को नोटिस देकर 7 दिन के अंतराल में ग्रीस चैंबर लगवाने के सख्त निर्देश दिए हैं. नगर निगम आयुक्त राम प्रकाश ने बताया कि कई समय से झील किनारे बार-बार सीवरेज लाइन बाधित होने की समस्या हो रही है.

इस समस्या के बारे में जानकारी प्राप्त की गई, जांच में पाया गया कि होटल व रेस्टोरेंट संचालकों द्वारा वेस्ट पानी सीधे सीवरेज लाइन में बहा दिया जाता है, जिस कारण तेल एवं ग्रीस जमा होने के कारण लाइन चॉक हो रही है. जिस कारण सीवरेज मैन हॉल से पानी सड़कों पर फैलता है.

समस्या के समाधान को लेकर आयुक्त ने स्वास्थ्य अधिकारी सत्यनारायण शर्मा को संबंधित होटल रेस्टोरेंट संचालकों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए. निर्देश की पालना में स्वास्थ्य निरीक्षक नरेंद्र श्रीमाली, सुभाष चंद्र शर्मा द्वारा 55 रेस्टोरेंट एवं होटल संचालकों को नोटिस थमाए गए.

7 दिवस में लगवाना होगा ग्रीस चैंबर

नगर निगम द्वारा 55 होटल एवं रेस्टोरेंट संचालकों को नोटिस जारी कर 7 दिवस के अंतराल में ग्रीस चैंबर लगवाने के निर्देश दिए हैं. नगर निगम आयुक्त राम प्रकाश ने बताया कि स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा नगर निगम को अवगत कराया गया कि पिछोला झील के किनारे 174 होटल एवं रेस्टोरेंट संचालित किया जा रहे हैं और कई संचालकों ने चैंबर नहीं लगवाए है.

इस पर आयुक्त ने स्वास्थ्य अधिकारी सत्यनारायण शर्मा एवं स्वास्थ्य निरीक्षक नरेंद्र श्रीमाली, सुभाष चंद्र शर्मा को निर्देश देकर सभी होटल में ग्रीस चैंबर की जानकारी लेने के निर्देश दिए, साथ ही जिन होटलों में ग्रीस चैंबर नहीं है उन सभी होटल में सात दिवस के अंतराल में ग्रीस चैंबर लगवाए जाए. यदि किसी होटल संचालक द्वारा निर्देश की पालना नहीं की तो उसके खिलाफ नगर निगम नियमानुसार सख्त कार्रवाई अमल में लाएगा.

ये खबरें भी जरूर पढ़ें