मध्य प्रदेश के देवास जिले में कुंड में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को निकाला। इधर, इंदौर शहर के देपालपुर में भी नदी में डूबने से युवक की मौत हो गई। इन दोनों मामलों में पुलिस मर्ग कायम कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

कुंड में डूबने से युवक की मौत

राहुल परमार, देवास। जिले के टोंकखुर्द थाना क्षेत्र के ग्राम कनेरिया में कुंड में नहाने के दौरान एक युवक की डूबने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि रुपेंद्र पिता दशरथसिंह अपने भाई के साथ देव मुंडला से झरनेश्वर महादेव मंदिर के पास स्थित कुंड में नहाने आया था। इस दौरान वह डूब गया। घटनास्थल पर पुलिस पहुंची और ग्रामीणों की कड़ी मशक्कत से युवक के शव को बाहर निकलवाया। पुलिस ने शव को कब्जे में पीएम के लिए भिजवा दिया है। फिलहाल, पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।

काल के गाल में समाए दो नाबालिग: नर्मदा नदी में डूबने से 2 छात्रों की मौत, कड़ी मशक्कत के बाद गोताखोरों ने निकाला शव

महिला ने ससुराल में लगाई फांसी: मायके वालों ने घर पहुंचकर किया हंगामा, पति गायब, जांच में जुटी पुलिस

नदी में डूबने से युवक की मौत

यत्नेश सेन, देपालपुर। इंदौर शहर के देपालपुर में गंभीर नदी में नहाने गए एक युवक की डूबने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि तीन युवक उज्जयनी संगम स्थल पर नहाने पहुचे थे। लेकिन संगम स्थल पर पानी नहीं होने से वे गंभीर नदी में नहाने लगे। इस दौरान एक युवक डूब गया। युवक के दोस्ते उसे बचाने की कोशिश में असफल रहे। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद शव को बाहर निकाला गया और पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया। मृतक युवक गांधी गोमट गिरी क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है। फिलहाल, पुलिस इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। गौरतबल है कि 10 दिनों पहले दो युवकों की डूबने से मौत हो गई थी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H