न्यामुद्दीन अली, अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर में एक झाड़-फूंक के नाम पर युवती से अश्लील हरकत करने का मामला सामने आया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी तांत्रिक को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी नादिर अली ने उसकी बीमारी ठीक करने के नाम पर उसे बुलाया और फिर उसके कपड़े हटाकर सीने पर हाथ लगाने लगा। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। 

नाबालिग से दुष्कर्म: शादी का झांसा देकर मिटाता रहा हवस की भूख, आरोपी गिरफ्तार

पीड़ित युवती ने पुलिस को बताया था कि कुछ दिनों से उसके पेट में दर्द है। जिसकी वजह से उसके पिता झाड़-फूंक से इलाज के लिए उसे पटोरटोला के वार्ड नंबर 2 में रहने वाले 49 वर्षीय नादिर अली के घर लाए थे। इस दौरान झाड़-फूंक के बहाने नादिर ने अपने कमरे में लड़की के कपड़े हटाकर पेट और सीने में हाथ लगाकर अश्लील हरकत की। जिससे परेशान युवती ने इसकी जानकारी माता-पिता को दी। 

महिला ने ससुराल में लगाई फांसी: मायके वालों ने घर पहुंचकर किया हंगामा, पति गायब, जांच में जुटी पुलिस

कोतवाली नगर निरिक्षक अरविंद जैन ने बताया कि पीड़ित युवती की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अपराध की धारा 354 भारतीय दंड विधान एवं 3(2) (va) एस.सी. एस.टी. एक्ट और 354 की अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर पुलिस ने नादिर अली को गिरफ्तार किया गया। रविवार को न्यायालय में पेश किया गया जहां से जेल भेज दिया गया।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H