IPL 2024: गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच होने वाला आईपीएल 2024 का आखिरी मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया है. बता दें कि यह मैच लीग का 70वां और आखरी लीग मैच था. इस मैच के रद्द होने पर दोनों टीमों को 1-1 अंक मिला है.

बता दें कि कोलकाता नाइट राइडर्स ने 20 अंकों के साथ लीग स्टेज का समापन किया है जबकि राजस्थान रॉयल्स ने 17 प्वाइंट्स के साथ फिनिश किया. राजस्थान 17 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रही. हैदराबाद के भी 17 अंक रहे, लेकिन उसका नेट रन रेट राजस्थान से बेहतर रहा. अब कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच सीजन का पहला क्वालीफायर मुकाबला खेला जाएगा, जबकि राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच सीजन का एलिमिनेटर मैच होगा.

कब और कहां होंगे IPL 2024 के क्वालीफायर और एलिमिनेटर मैच ?

क्वालीफायर मैच

बता दें कि IPL 2024 का पहला क्वालीफायर मैच कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच 21 मई की शाम 7:30 बजे से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच को जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में पहुंच जाएगी. जबकि, हारने वाली टीम के पास फाइनल में पहुंचने के दो और मौके होंगे.

एलिमिनेटर

IPL 2024 का पहला एलिमिनेटर मैच राजस्थान रॉयल और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच 22 मई की शाम 7:30 बजे से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच में जो भी टीम हारेगी वो बाहर हो जाएगी. वहीं जीतने वाली टीम दूसरे क्वालीफायर में पहुंच जाएगी.

दूसरा क्वालीफायर मैच

सीजन का दूसरा क्वालीफायर मैच 24 मई की शाम 7:30 बजे से चेन्नई के होम ग्राउंड एम् चितंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. जिसमें क्वालीफायर मैच हारने वाली टीम का मुकाबला पहला एलिमिनेटर जीतने वाली टीम से होगा. यानी पहला क्वालीफायर मैच हारने वाली टीम (सनरॉजर्स हैदराबाद या कोलकाता नाईट राइडर्स) के पास फाइनल में पहुँचने का एक और मौका होगा. दूसरे क्वालीफायर मैच की विजेता टीम और क्वालीफायर मैच की विजेता टीम के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा.

फाइनल

IPL 2024 का फाइनल मैच चेन्नई के होम ग्राउंड एम् चितंबरम (चेपॉक) स्टेडियम में 26 मई की शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा.

राजस्थान को हो गया बड़ा नुकसान

आज के मैच के बारिश में धुलने की वजह से राजस्थान रॉयल को बड़ा नुकसान हो गया है. आज के पहले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पंजाब किंग्स के खिलाफ जीत हासिल कर पॉइंट्स टेबल पर दूसरे नंबर पर पहुंच गई है. वहीं राजस्थान रॉयल तीसरे स्थान पर खिसक गई है. हालांकि, पॉइंट्स टेबल पर दोनों के 17-17 पॉइंट है लेकिन हैदराबाद रन रेट के मामले में राजस्थान से आगे है. अगर राजस्थान दूसरे स्थान पर होती तो अगर वो पहले क्वालीफायर में कोलकाता को हरा देती तो वो सीधे फाइनल में पहुंच सकती थी. और अगर राजस्थान हार भी जाती तो उसके पास दूसरे क्वालीफायर को जीतकर फाइनल में पहुंचने का मौका होता, लेकिन अब उसके पास दो की जगह सिर्फ एक मौका है. बेंगलुरु के खिलाफ होने वाले मैच में अगर राजस्थान हारती है तो उसका सफर भी इस सीजन में खत्म हो जाएगा. जबकि अब हैदराबाद और कोलकाता के पास फाइनल में पहुंचने के दो मौके है.

जानिए कैसा है पॉइंट्स टेबल का हाल

IPL 2024 के पॉइंट्स टेबल पर कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम 14 मैच में 9 जीत और 3 हार के बाद +1.428 के रन रेट और 20 पॉइंट्स के साथ टॉप पर मौजूद है. वहीं हैदराबाद की टीम 14 मैच में से 8 में जीत और 5 में हार के बाद 17 पॉइंट्स और +414 के रन रेट के साथ दूसरे और राजस्थान 4 मैच में से 8 में जीत और 5 में हार के बाद 17 पॉइंट्स और +273 के रन रेट के साथ तीसरे स्थान पर है.

NoटीमेंPWLTPTSNRR
1Kolkata (Q)1493020+1.428
2Hyderabad (Q)1485017+0.414
3Rajasthan (Q)1485017+0.273
4Bangalore (Q)1477014+0.459
5Chennai1477014+0.392
6Delhi1477014-0.377
7Lucknow1477014-0.667
8Gujarat1457012-1.063
9Punjab1459010-0.353
10Mumbai1441008-0.318

Key:

  • P: Played
  • W: Wins
  • L: Losses
  • T: Ties
  • PTS: Points
  • NRR: Net Run Rate
  • (Q): Qualified for playoffs

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H