हेमंत शर्मा, इंदौर। शहर के चंदन नगर थाना क्षेत्र स्थित जवाहर टेकरी के भारत पटेल (50) वर्ष ने पत्नी लक्ष्मी पटेल (45) वर्षीय को टमी और पेचकस से मारकर मौत के घाट उतार दिया। आरोपी गैरेज संचालक है। गैरेज में उपयोग में आने वाले टमी और पेचकस से बेदर्दी से पत्नी को जमकर पीटा इसके बाद खुद ही 108 एंबुलेंस को बुलवाकर परिजनों को भी बुला लिया और परिजनों को कहा तुम्हारी बहन मर चुकी है। इसे यहां से लेकर जाओ।

पुलिस के पहुंचने के पहले ही आरोपी पति ने घर में सबूतों को मिटाने की कोशिश की थी। इस पूरे मामले में चंदन नगर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी भारत पटेल को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक पति-पत्नी में आए दिन विवाद होता था। इसके पहले भी पत्नी को बुरी तरीके से पति ने पीटा था। जिसके बाद परिवार वालों ने समझाया था। दोनों की शादी को लगभग 30 साल हो चुके हैं। आरोपी की तीन बेटियां इसके बावजूद भी जमकर शराबखोरी करता था। पत्नी के रोकने के बाद पत्नी की बुरी तरीके से पिटाई करता था।

बड़ी खबरः थाने के भीतर सिपाही ने की आत्महत्या की कोशिश, सुसाइड नोट मिलने की चर्चा

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H