अमृतसर. रंजीत एवेन्नू में गुंडागर्दी का मामला सामने आया है. एक लड़की ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर मेकअप ट्रेनिंग टीचर पर हमला करवाया है. प्रिंस वां निवासी गव्वाल मंडी चौक पुतलीधर ने पुलिस को बताया है कि वह एफटीची लंदन अकैडमी हॉपर्स मार्केट रंजीत एवेन्यू में मेकअप सिखलाई का काम करता है. 15 मई की दोपहर के समय अकादमी में सकिन क्लास में मौजूद था.
अकादमी की स्किन टीचर तनु मैडम और चार पांच स्टूडेंट बैठे हुए थे. इनमें से एक स्टूडेंट का नाम सुप्रीत कौर है. उनकी क्लास की दूसरी स्टूडेंट राजवीर कौर ने बताया के उसका भाई अमेरिका में पीआर है. वह अपने भाई की फोटो सुप्रीत कौर को दिखाकर शादी की बात कर रही है. उसने कहा कि अगर सुप्रीत को उसका भाई पसंद है तो फिर वह परिवारवालों के साथ बात करेगी. 15 मई की रात को 9 बजे उनके मोबाइल फोन पर फोन आया फोन करने वाले ने कहा कि वह अभी बोल रहा है. इस सुप्रीत कौर का रिश्ता करवाने वाला वह कौन होता है. उन्होंने अपना स्पष्टीकरण देते हुए बताया के उन्होंने रिश्ते की कोई बात नहीं की है. दोनों लड़कियों के बीच आपस में ही बात हुई है.
इसके बाद अगले दिन 16 मई की सुबह 10 बने अकादमी में आ गए. वहां पर मेकअप वाली क्लास चल रही थी. 10:30 बजे फिर से अभी ने उन्हें फोन किया और वह अकादमी के नीचे खड़ा है. वह अपने साथ एक और टीचर राहुल मेहता और लड़की सुप्रीत कौर को साथ लेकर नीचे पहुंचे. सुप्रीत कौर पहले आगे गई और लड़कों को लेकर उनके पास आ गई. इन लड़कों ने उसे घेर लिया. लड़कों के साथ आए युवक अभी द्वारा उन्हें धमकियाँ दी गई. एक लड़के ने अपने गले में डाला हुआ परना उनके गले में डालकर उन्हें जमीन पर फेंकने का प्रयास किया. एक और लड़के ने उस पर हमला कर दिया. उनके हाथ और पेट पर वार किया. उसके बाद उनके सिर पर भी वार किया. सभी ने मिलकर उनके साथ मारपीट की फिर धमिकयां देते हुए फरार हो गए.
पहले उन्हें इलाज के लिए प्राइवेट हॉस्पिटल जाया गया फिर गुरु नानक देव हॉस्पिटल में दाखिल करवाया गया है. उनके सिर पर टांके लगे है. सुप्रीत कौर ने हीं अपने बॉयफ्रेंड अभी और उसके साथियों के साथ मिलकर हमला कर उन्हें घायल किया है. थाना रंजीत एवेन्यू की पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक