Chhattisgarh News: एक हॉस्पिटल संचालक के घर चोरी का मामला सामने आया है. जिसके बाद संचालक ने पुलिस थाने में पूरे मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई है. पूरा मामला दुर्ग जिले का है और यहां आईएमआई हॉस्पिटल का संचालन करने वाले राजेश कुमार ने पूरे मामले की रिपोर्ट पुरानी भिलाई थाने में दर्ज कराई है. पढ़े छत्तीसगढ़ की पूरी खबर Dog vs Snake

अपनी इस रिपोर्ट में उक्त संचालक ने बताया है कि वे अपने परिवार के पदुमनगर श्रीराम सिटी के पीछे भिलाई 3 में रहते हैं. हालांकि इस मकान में वे बीच-बीच में जाना आना करते है. पुलिस में दर्ज कराई गई रिपोर्ट के मुताबिक 25.04.2024 को रात्रि 10 पदुमनगर श्रीराम सिटी के पीछे भिलाई 03 के मकान में ताला लगाकर अपने परिवार के साथ उत्तरप्रदेश शादी कार्यक्रम में चले गए थे. 18 मई को जब वे वापस आएं तो देखा कि सामने चैनल गेट के ताला को खोलकर अंदर गया तो मकान के दरवाजा में लगे कुंडी एवं लाक टूटा हुआ था कमरे अंदर जाकर देखा सब सामान बिखरा हुआ था और दराज व आलमारी का लॉक टूटा हुआ था आलमारी में रखे एक सोने का अंगूठी 5 ग्राम का कीमती 25000 रूपये करीबन एवं कुछ नगदी रकम नहीं था.  पुलिस ने इस पूरे मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं. जानकारी के मुताबिक पुलिस ने धारा 380 और 457 का मामला दर्ज किया गया है.