Raipur News: रायपुर रेलवे स्टेशन के अधीक्षक के पास एक शिकायत पहुंची है. इस शिकायत में रायपुर रेलवे स्टेशन की पार्किंग में महिला गार्ड का काम देखने वाली एक महिला ने ये शिकायत दर्ज कराई है कि जीआरपी के पेट्रोलिंग स्टॉफ महिला गार्ड पर अपने साथ दारू पिलाने और घुमने जाने की पेशकश करते है. ऐसा न करने पर अलग-अलग तरीके से प्रताड़ित करने की बात कहते है.
लल्लूराम डॉट कॉम ने उक्त महिला स्टॉफ से बातचीत की, तो पता चला कि मामला कुछ दिनों पुराना है. लेकिन रविवार रात को जब जीआरपी के कुछ स्टॉफ ने पार्किंग के स्टॉफ को परेशान किया तो उन्होंने इसकी शिकायत की है.
जब उनसे ये पूछा गया कि उन्होंने इसकी शिकायत जीआरपी से क्यों नहीं की ? तो उन्होंने दावा किया कि उन्होंने जब शिकायत पत्र देने थाने गए तो उन्हें वहां से वापस भेज दिया गया. यही कारण है कि उन्होंने इसकी शिकायत जीआरपी में नहीं की. हालांकि उन्होंने ये दावा किया है कि वे इस पूरे मामले में जीआरपी एसपी से शिकायत कर जीआरपी के स्टॉफ के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग करेगी.
झूठी शिकायत है, दबाव बना रहे पार्किंग ठेकेदार इस पूरे मामले में जीआरपी टीआई एलएस राजपूत का कहना है कि उपरोक्त शिकायत पूरी तरह झूठी है और जीआरपी पर दबाव बनाने के लिए की गई है. उन्होंने कहा कि पार्किंग स्टॉफ होटल राजपूताना के पास नशे की हालत में यात्री से खराब बर्ताव कर रहे थे, जिसके बाद पेट्रोलिंग टीम पहुंची और उन्हें पकड़ लिया गया. टीआई के मुताबिक पार्किंग स्टॉफ देवा साहू और सूर्या सिंह को धारा 151 के तहत गिरफ्तार किया गया है. लेकिन उनके खिलाफ किसी भी यात्री ने शिकायत नहीं की है.
क्या है रिकार्डिंग में ?
इस पूरे मामले में एक मोबाइल रिकार्डिंग के होने का दावा किया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक उपरोक्त रिकार्डिंग को रेलवे अधिकारी औऱ एसडीएम को सुनाने की बात कही जा रही है. हालांकि ये स्पष्ट नहीं है कि इसमें बातचीत की क्या रिकार्डिंग मौजूद है ? खबर लिखे जाने गिरफ्तार पार्किंग स्टॉफ को कलेक्टोरेट के 11 नंबर कमरे में पेश किए जाने की तैयारी है.