इमरान खान, खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने शिकारी गैंग के 5 सदस्य को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से 5 बंदूक और 10 जिंदा कारतूस जब्त किया है। इस कार्रवाई को मोघट, खालवा और पिपलोद थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से अंजाम दिया है।
इस मामले में एसपी मनोज कुमार राय ने बताया कि पुलिस टीम ने बंदूक सप्लायर अजहर बख्श को पहले ही अरेस्ट कर लिया गया था। उसके निशानदेही पर पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनका बैकग्राउंड चेक करने पर पता चला है कि ये पांचों वन्य प्राणियों का शिकार करते थे। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की जा रही है। मोघट थाना पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
गौरतलब है कि पिछले दिनों टीकमगढ़ पुलिस ने अवैध हथियार पर कार्रवाई युवकों को धर दबोचा था। तलाशी लेने पर उनके कब्जे से एक-एक 315 बोर के देशी कट्टे, कारतूस मिले थे। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम अशोक खंगार और कल्लू घोष बताया था। साथ ही कट्टे बबलू कुशवाहा से खरीदना बताया था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।
सेंट्रल जेल पहुंचे जेल DG G P Singh: कैदियों से की मुलाकात, अधीक्षक को दिए ये निर्देश
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक