राहुल परमार, देवास। मध्य प्रदेश के देवास जिले से बड़ी खबर सामने आई है। कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने 18 पटवारियों की सेवा समाप्त कर दी गई है। साथ ही 2 लिपिकों पर भी गाज गिरी है। किसान फसल क्षति वितरण में धांधली करने पर कलेक्टर ने यह कार्रवाई की है।

इस मामले में कलेक्टर ने बताया कि करीब 4-5 साल पहले राहत राशि का वितरण हुआ था। उसके अंतर्गत कुछ अनियमितता हुई थी। इसकी सूचना मिलने के बाद जांच दल गठित किया गया और अनियमितताओं की प्राथमिक सूचनाएं मिली थी वह सही पाई गई। उसके आधार पर पटवारियों को कुछ लिपिकों को सस्पेंड किया गया था।

शिवपुरी कलेक्ट्रेट अग्निकांड में बड़ा खुलासा: 30 करोड़ के मुआवजा घोटाले की फाइल जलाने सेक्शन में लगाई थी आग, कंप्यूटर ऑपरेटर समेत 3 आरोपी गिरफ्तार

जांच के बाद रिपोर्ट एसडीएम को भेजी गई। इसके बाद संबंधित एसडीएम ने सोनकच्छ में 1 पटवारी, टोंकखुर्द में 2 पटवारी, कन्नौद में 4 पटवारी और खातेगांव में 11 पटवारी की सेवा समाप्त कर दी है। इसके अलावा 2 लिपिकों की भी सेवा समाप्त कर दी गई है।

गाय के लात मारने से 5 साल के बच्चे की दर्दनाक मौत, दोस्तों के साथ खेलते हुए बाड़े में पहुंच गया था मासूम

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H